DMRC : दिल्ली मेट्रो का एक और रूट हुआ फाइनल, 7 किलोमीटर से लंबी बिछेगी नई लाइन, NCR के लोगों को भी होगा लाभ
HR Breaking News (Delhi Metro) दिल्ली एनसीआर में नया मेट्रो कॉरिडोर तैयार करने को लेकर तैयारी चल रही है। कनेक्टिविट बढ़ाने और परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Updates) का एक और रूट फाइनल किया जा रहा है।
इस मेट्रो रूट के लिए 7 किलोमीटर से लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी। आइए खबर में जानते हैं कि इस रूट के फाइनल होने से एनसीआर के लोगों को कैसे लाभ हो सकता है।
कहां से शुरू होगा ये नया रूट
जानकारी के मुताबिक यह नया मेट्रो कॉरिडोर (New metro corridor) दक्षिण दिल्ली के यात्रियों की सुविधा बढ़ाने साथ ही लोगों के सफर को आसान बनाएगा। इस मेट्रो लिंक का निर्माण दिल्ली मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के चौथे चरण के तहत लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच किया जाएगा।
यह रूट सात किलोमीटर लंबा होने वाला है और उम्मीद है कि ये रूट के अगले तीन साल के अंदर पूरा हो सके। रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा ने बीते मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि इस रूट पर कुल सात स्टेशन होंगे।
इतनी आएगी परियोजना की लागत
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के बयान के मुताबिक यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को पहले से भी ज्यादा सुगम, बेहतर और अधिक कुशल बनाने के लिए किया जा रहा हे।
लागत की बात करें तो इस परियोजना की लागत (Delhi Metro project cost) तकरीबन 447.42 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है और उम्मीद है कि ये 36 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।
यह दिल्ली मेट्रो का पहला प्रोजेक्ट है, जो कंपनी को सौंपी गई है। बता दें कि आरवीएनएल रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक क्षेत्र का पीएसयू है।
इन प्रमुख स्टेशन का यह होगा रूट
कंपनी के अधिकारियों ने खूद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 7.298 किलोमीटर लंबे इस रूट(Metro In Lajpat Nagar And Saket) पर एलिवेटेड वायडक्ट का डिजाइन और निर्माण किया जाना है और इसके साथ ही एलिवेटेड स्टेशन प्लेटफॉर्म का भी निर्माण किया जाएगा।
उनका कहना है कि मेट्रो का यह रूट साकेत जी ब्लॉक पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन से होकर गुजरने वाला है।
दिल्ली वालों को मिलेगा एक मजबूत परिवहन ढांचा
आरवीएनएल (RVNL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध का कहना है कि दिल्ली में फ्यूचर के लिए तैयार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान देने का अच्छा मौका है। उनका कहना है कि इस परियोजना को उत्कृष्टता, सुरक्षा और नवाचार के साथ पूरा करने के लिए कमिटिड हैं।
बता दें कि यह प्रोजेक्ट (Metro Link In Delhi) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की विश्व स्तरीय शहरी परिवहन प्रणाली बनाने की सोच के साथ जुड़ता है। चाहे फिर वो भले ही दिल्ली में आरवीएनएल का पहला प्रोजेक्ट है, लेकिन देश के कई इलाकों में उनकी टीम पहले से ही मेट्रो कॉरिडोर पर एक्टिव है।
उन्होंने विश्वास दिलाया है कि यह प्रोजेक्ट तय समयसीमा में पूरा किया जाने के साथ ही यह राजधानी के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक, पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ समाधान और सुरक्षा प्रदान करेगा।
