Delhi Metro : दिल्ली के इस इलाके में बिछाई जाएगी दूसरी सबसे छोटी मेट्रो लाइन, चलाई जाएगी 3 कोच वाली मेट्रो
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए सुखद यात्रा का एक सुगम साधन है। दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों यात्री ट्रैवल करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली में एक और मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी जो दूसरी सबसे छोटी मेट्रो लाइन होगी। इस पर तीन कोच वाली मेट्रो चलाई जाएगी।
HR Breaking News (Delhi Metro New Project) दिल्ली मेट्रो दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी फैली हुई है। दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोग अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।
लगभग हर एरिया में दिल्ली मेट्रो की पहुंच बन चुकी है। अब दिल्ली मेट्रो की एक और लाइन बिछाई जाने वाली है। इस पर तीन कोच वाली नई मेट्रो ट्रेंस चलेंगी।
तीन कोच वाला पहला मेट्रो रूट
दिल्ली मेट्रो का पहला ऐसा मेट्रो कॉरिडोर (Metro Coridor) बनने जा रहा है, जहां तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलेगी। यहां के लिए स्पेशल मेट्रो की ट्रेन डिजाइन की गई है। आधिकारिक बयान के अनुसार तीन कोच की ट्रेन को विशेष रूप से कम दूरी की यात्रा के लिए विकसित किया गया है।
शहरी परिवहन प्रणाली के लिए मील का पत्थर
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलना शहरी परिवहन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। अब दिल्ली में मेट्रो को हर कोने तक पहुंचाया जा रहा है। चौथे चरण के तहत दिल्ली में इस मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।
8 किलोमीटर तक होगा मेट्रो का रूट
चौथे चरण में जो मेट्रो का रूट बनाया जा रहा है, वह 8 किलोमीटर तक का होगा। 8 किलोमीटर का यह मेट्रो कॉरिडोर, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क (Delhi Metro Network) में दूसरा सबसे छोटी मेट्रो लाइन (Small Metro Line) बन जाएगी।
यह लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक चलेगी। इससे मेट्रो कॉरिडोर के साथ अंतिम मील की कनेक्टिविटी भी सुधरेगी।
इन यात्रियों को होगा फायदा
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Project) के कॉरिडोर में दिल्ली के दक्षिणी हिस्से से मध्य दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। अंतिम माइल तक लोग पहुंच सकेंगे।
परियोजना के अनुसार मेट्रो लाइन पर भीड़ में भी कमी देखने को मिलेगी और महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों पर सुचारू यात्रा हो सकेगी। रोजाना हजारों यात्रियों को इसका लाभ होगा।
यात्रियों की मांग के चलते किया जा रहा निर्माण
इस नए मेट्रो कॉरिडोर (Metro Coridor) का निर्माण यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। यात्रियों की मांग लाजपत नगर साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण की थी।
ज्यादा आबादी वाले कॉरिडोर में आमतौर पर बड़ी आबादी को सामायोजित करके लंबी रेल लाइन की सुविधा शुरू कर दी जाती है, लेकिन विशेष खंड कम दूरी के यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी।
इससे मेट्रो में कई बार जरूर के समय लोग अपने सफर को आसानी से पार कर सकेंगे। इस ट्रेन में बिजली की भी बचत होगी, क्योंकि इसमें ऊर्जा की खपत कम होगी। इससे पर्यावरण का भी संतुलन बनेगा।
एक कोच में यात्रियों के लिए कितनी जगह
नई मेट्रो प्रोजेक्ट (New metro) के अनुसार तीन कोच वाली ट्रेन में हर कोच में बैठने और खड़े होने वाले व्यक्तियों की क्षमता अलग-अलग होगी। 300 यात्रियों को इससे लाभ होगा। 300 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे, जबकि 900 यात्रियों की खड़े होकर सफर करने तक की ट्रेन की क्षमता होगी।
नए कॉरिडोर पर होंगे ये स्टेशन
पहला स्टेशन (New Metro Station in Delhi) लाजपत नगर पिंक और वायलेट लाइनों के साथ इंटरचेंज करेगा। दूसरा स्टेशन एंड्रयूज गंज, तिसरा ग्रेटर कैलाश-1 जोकि ग्रेटर कैलाश और आसपास के इलाकों के लिए होगा। वहीं चौथा स्टेशन चिराग दिल्ली होगा।
इसमें मैजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज होगा। पुष्पा भवन में सरकारी कार्यालयों और आवासीय इलाकों को जोड़ा जाएगा। छठा स्टेशन साकेत कोर्ट होगा। वहीं, 7वां स्टेशन पुष्पा विहार होगा, जो सेक्टर 1, 3, 4 और 7 के लोगों को लाभ देगा। 8वां स्टेशन साकेत जी ब्लॉक होगा जोकि गोल्डन लाइन के साथ एयरपोर्ट तक इंटरचेंज होगा।
