Delhi NCR में बढ़ेगा मेट्रो का का रूट, बनाए जाएंगे 130 नए मेट्रो स्टेशन
DMRC Latest Update :दिल्ली एनसीआर में लगातार मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर एक और नए मेट्रो रूट को बढ़ाया जाने वाला है। इसके लिए यहां पर 130 नए मेट्रो स्टेशन (Metro in Delhi NCR) को बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से क्षेत्र में रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। खबर में जानिये दिल्ली एनसीआर में बनाए जाने वाले इस मेट्रो रूट के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi NCR News)। हाल ही में दिल्ली एनसीआर वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो एनसीआर में दायरे को बढ़ाने वाली है।
इसकी वजह से यहां पर आधुनिकरण (Delhi Metro Modernization) में विस्तार होगा। इसके अलावा रोजगार के भी नए नए मौके बन रहे हैं। दिल्ली मेट्रो फेज 5 के तहत 18 कॉरिडोर को प्रस्तावित करने वाली है। आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में बनाए जाने वाले इन नए मेट्रो रूट के बारे में पूरी जानकारी।
प्रस्तावित कॉरिडोर की डीपीआर का कार्य नहीं हुआ पूरा
फेज-5 के तहत प्रस्तावित कॉरिडोर पर काम शुरू करने के संबंध में पिछले दिनों डीएमआरसी की ओर से आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Development) को पत्र भी लिखा जा चुका था।
इसमें बताया गया है कि फेज-5 को दो भागों में विभाजित किया जा रहा है। फेज-5(ए) में उन कॉरिडोर को शामिल किया गया है जिनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है।
फेज 5(बी) में प्रस्तावित कॉरिडोर की डीपीआर आदि पर अभी कार्य पूरा नहीं किया गया है। फेज-5 में कुल 18 कॉरिडोर और 128 स्टेशन (New Metro Station in Delhi NCR) बनाने की प्लानिंग की जा रही है।
इनके बनने से मेट्रो नेटवर्क का लगभग 500 किलोमीटर तक का विस्तार होने वाला है। प्रस्तावित कॉरिडोर दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेंगे।
फेज-4 कॉरिडोर को मिली हरी झंडी
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के सभी छह कॉरिडोर को हरी झंडी दी जा चुकी है। इसमें से तीन कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है, हालांकि तीन अन्य कॉरिडोर (Metro Corridor in Delhi NCR) पर इस साल निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
वर्तमान में जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क से मौजपुर और तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी के बीच बन रहे फेज-4 के तीन कॉरिडोर (Metro Corridor) पर काम तेजी से चल रहा है।
तीनों कॉरिडोर का इतना काम हो चुका है पूरा
इन तीनों कॉरिडोर पर अब तक 60 फीसदी से अधिक कार्य को पूरा किया जा चुका है। वहीं लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक (Metro Station Between Indraprastha to Indralok) के बीच बनने वाले दो कॉरिडोर की टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है।
हालांकि रिठाला से कुंडली के बीच बनने वाले कॉरिडोर की प्री-टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है। सभी छह कॉरिडोर (Six Metro corridors) को मिलाकर फेज-4 की लंबाई 112.42 किमी तक की रहने वाली है।
जल्द शुरू होगा तीन कॉरिडोर पर काम
फेज-5(ए) के तीन कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम, एयरोसिटी से टर्मिनल-1 (Aerocity to Terminal-1) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज कॉरिडोर पर जल्द कार्य शुरू किया जा सकता है। इन तीनों कॉरिडोर की डीपीआर पहले ही तैयार की जा चुकी है।
ऐसे में बताया जा रहा है कि इन कॉरिडोर (Metro Corridor) पर काम शुरू करने की मंजूरी जल्द ही मिलने वाली है। अन्य कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार करने के साथ ही अन्य जरूरी सर्वे आदि कराया जाने वाला है।
इन कॉरिडोर का प्रस्ताव पास
- इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम तक 9.5 किलोमीटर के 8 स्टेशन बनाएं जाने वाले हैं।
- एयरोसिटी से टर्मिनल-1 तक 2.3 किलोमीटर की लंबाई वाला एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाने वाला है।
- तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3 नए मेट्रो स्टेशन बनाया जाने वाले हैं, जिनकी लंबाई 4 किलोमीटर होगी।
- सेंट्रल विस्टा से वसंत कुंज तक 14.5 किलोमीटर लंबाई वाले 11 मेट्रो स्टेशन बनाएं जाने वाले हैं।
- यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 से सुभाष चौक (गुरुग्राम) तक 7 मेट्रो स्टेशन बनाएं जाने वाले हैं, जिनकी लंबाई 17.5 किलोमीटर तक की रहेगी।
- शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक 3 किलोमीटर तक के 2 मेट्रो स्टेशन बनाएं जाएंगे।
- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद 5.1 किलोमीटर तक के 5 मेट्रो स्टेशन बनाएं जाएंगे।
- तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 4 नए मेट्रो स्टेशन बनाया जाने वाले हैं, जिनकी लंबाई 5 किलोमीटर होगी।
- समयपुर बादली से नरेला डीडीए खेल मैदान तक 11.6 किलोमीटर की लंबाई के 7 मेट्रो स्टेशन बनाएं जाएंगे।
- मायापुरी से कश्मीरी गेट तक 12 किलोमीटर लंबे 7 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा।
- सीजीओ कांप्लेक्स से सूर्या विहार (फरीदाबाद) तक 18 किलोमीटर के 10 मेट्रो स्टेशन का बनाया जाएगा।
- द्वारका सेक्टर-21 से उद्योग विहार (गुरुग्राम) तक 11 किलोमीटर लंबे 3 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे।
- मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर तक 21 किलोमीटर लंबे 16 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे।
- गोकलपुरी से अर्थला (वाया हिंडन एयरपोर्ट) तक 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाया जाने वाले हैं, जिनकी लंबाई 12 किलोमीटर होगी।
- तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर-142 तक 15 किलोमीटर की लंबाई वाले 10 मेट्रो स्टैशन का निर्माण होगा।
- नजफगढ़ से नांगलोई तक 13 किलोमीटर लंबे 7 मेट्रो स्टैशन का निर्माण होगा।
- राजा नाहर सिंह से पलवल तक 24 किलोमीटर लंबे 13 मेट्रो स्टैशन का निर्माण होगा।
- बहादुरगढ़ से असौध 8 किलोमीटर लंबे 6 मेट्रो स्टैशन का निर्माण होगा।
