खुशखबर : एक और रूट पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, दिवाली तक होगा उद्घाटन
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) पिंक लाइन के मजलिस पार्क से मौजपुर तक के विस्तार कॉरिडोर के परिचालन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फेज चार के तहत बनकर तैयार यह कॉरिडोर दीवाली तक शुरू होने की उम्मीद है। इससे दिल्ली के एक बड़े हिस्से में कनेक्टिविटी (connectivity) में सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) द्वारा सुरक्षा निरीक्षण और परिचालन शुरू करने की स्वीकृति मिल चुकी है। पहले नवरात्र में परिचालन शुरू करने की योजना थी, जो किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया। अब संभावना है कि इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन दीवाली के दौरान शुरू हो सकता है, हालांकि तारीख अभी तय नहीं है। स्थानीय लोग और DMRC अब उद्घाटन की निश्चित तारीख घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। (Commissioner of Metro Rail Safety)
मौजूदा समय में पिंक लाइन (pink line) पर मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59.24 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का परिचालन होता है। फेज चार में मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने से पिंक लाइन सर्कुलर कॉरिडोर में तब्दील हो गई है। इस वजह से डीएमआरसी (DMRC) ने इस कॉरिडोर का नाम भी पिंक सर्कुलर लाइन (Pink Circular line) कर दिया है।
