home page

Delhi Metro का 12 हजार करोड़ से होगा विस्तार, इन रूट्स पर बनेंगे 13 नए स्टेशन

Delhi Metro - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का विस्तार अब 12,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में कुल 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। नए रूट्स साउथ और मिडिल दिल्ली के कई इलाकों को जोड़ेगे। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और ट्रैवल टाइम (travel time) कम होगा... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Delhi Metro का 12 हजार करोड़ से होगा विस्तार, इन रूट्स पर बनेंगे 13 नए स्टेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro Latest Updates) राजधानी में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक (traffic) को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए दिल्ली मेट्रो के पांचवें चरण की तीन नई लाइनों को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में फेज-5ए को हरी झंडी दी गई, जिसके तहत करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से 13 नए मेट्रो स्टेशन (new metro station) जोड़े जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 450 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी। कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद तक नई मेट्रो लाइन बनने से नोएडा और फरीदाबाद से गुरुग्राम की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधी और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Delhi Metro Rail Project) के फेज-5ए को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत कुल 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 3 एलिवेटेड और 10 अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल होंगे। करीब 16 किलोमीटर लंबी यह परियोजना तीन साल में पूरी की जाएगी, जिस पर लगभग 12,015 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क (delhi metro network) 400 किलोमीटर के पार पहुंच जाएगा।

तीन कॉरिडोर को मिली मंजूरी-

रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ-9.9 किमी-9570 करोड़

एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1-2.3 किमी-1419 करोड़

तुगलकाबाद से कालिंदाकुंज-3.9 किमी-1024 करोड़

आरके आश्रम मार्ग- 

इंद्रप्रस्थ खंड बॉटनिकल गार्डन (Indraprastha Khand Botanical Garden) से आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो नेटवर्क देगा।

एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी-

एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज खंड का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक कॉरिडोर को बढ़ाया जाएगा, जिससे तुगलकाबाद, साकेत और कालिंदी कुंज सहित दक्षिण दिल्ली के इलाकों (areas of south delhi) की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इस परियोजना में कुल 13 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें 10 अंडरग्राउंड और 3 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

 

साउथ दिल्ली को मिली बड़ी सौगात-

कॉरिडोर-1 के पूरा होने से पश्चिम, उत्तर और पुरानी दिल्ली की नई दिल्ली (new delhi) से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। आरके आश्रम से इंद्रप्रस्थ तक करीब 10 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के शुरू होने के बाद इन इलाकों की मध्य दिल्ली से सीधी और आसान पहुंच संभव होगी। इसके साथ ही एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (Aerocity to IGI Airport Terminal-1) तक 2.26 किमी और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किमी का विस्तार किया जाएगा। इससे साउथ दिल्ली के साकेत और छतरपुर (Chhatarpur) जैसे इलाकों को भी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 से जोड़ा जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के फेज-4 में कुल छह कॉरिडोर शामिल हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। इस चरण में खास तौर पर पिंक लाइन, गोल्डन लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार पर फोकस किया गया है। वहीं, दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल (Rapid Rail between Delhi-Meerut) ‘नमो भारत’ का पूरा रूट तैयार हो चुका है, जिससे अब दोनों शहरों के बीच एक घंटे से भी कम समय में यात्रा संभव हो सकेगी।

 पहले ही शुरू हुआ चौथे चरण का काम-

दिल्ली मेट्रो की कई परियोजनाओं पर पहले से ही काम चल रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने चौथे चरण के तहत साकेत जी-ब्लॉक से लाजपत नगर खंड पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस परियोजना में साकेत के पास पुष्पा भवन में गोल्डन लाइन (लाइन-11) के एलिवेटेड सेक्शन के लिए भूमि पूजन और पहली टेस्टिंग पाइलिंग का आयोजन किया गया था।

साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर कॉरिडोर-

साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर कॉरिडोर (Saket G Block-Lajpat Nagar Corridor) को 2029 तक पूरा होने का लक्ष्य है। 8 किलोमीटर लंबा साकेत जी ब्लॉक आईजीआई एयरपोर्ट-तुगलकाबाद कॉरिडोर से अलग होगा। इसमें लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक (Saket G Block) में आठ एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

दिल्ली मेट्रो के 3 मेन कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor)-

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन-

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro's Pink Line) करीब 72 किलोमीटर लंबी है और यह नेटवर्क के लिहाज से मेट्रो का सबसे बड़ा कॉरिडोर है। मौजपुर से मजलिस पार्क तक 12 किलोमीटर लंबे नए खंड पर 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिसे जल्द शुरू किया जा सकता है। इसके शुरू होने से बुराड़ी, झरोदा माजरा और जगतपुर जैसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन-

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन (Delhi Metro's Magenta Line) का विस्तार करीब 27 किलोमीटर का प्रस्तावित है। यह लाइन पश्चिम दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम तक जाएगी, जिसमें कुल 21 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस एक्सटेंशन से पीरागढ़ और मंगोलपुरी (Peeragarh and Mangolpuri) जैसे प्रमुख इलाके भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेंगे। जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक का सेक्शन पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि मजलिस पार्क (Majlis Park) से दीपाली चौक तक का नया हिस्सा 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन -

साउथ दिल्ली के लिए गोल्डन लाइन मेट्रो (golden line metro) पर भी काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस लाइन पर कुल 15 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसका फायदा वसंत कुंज, छतरपुर, संगम विहार और महिपालपुर जैसे इलाकों के यात्रियों को सीधे मिलेगा।

साकेत नगर से लाजपत नगर तक मेट्रो-

साकेत नगर से लाजपत नगर (Saket Nagar to Lajpat Nagar) के बीच एक और मेट्रो कॉरिडोर पर काम जल्द शुरू हो सकता है। ये मेट्रोपरियोजना 2029 के अंत तक पूरी हो सकती है। दिल्ली मेट्रो की इस परियोजना पर सरकार का फोकस (government focus) है।

दिल्ली मेट्रो फेज 4 कॉरिडोर -

रिठाला-कुंडली (लाइन 21): ये रिठाला कुंडली से हरियाणा (sonipat) तक मेट्रो कनेक्टिविटी का विस्तार करती है। इससे नरेला (Narela), बवाना और रोहिणी को फायदा मिलेगा।

जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम (लाइन 8): दिल्ली वेस्ट को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ती है, जिससे आरके आश्रम (RK Ashram) मार्ग तक पहुंच बेहतर होगी।

एयरोसिटी-तुगलकाबाद (लाइन 10): साउथ दिल्ली को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस (airport metro express) से जोड़ती है। इससे हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन - लाइन 11): साउथ दिल्ली की मेट्रो कनेक्टिविटी (metro connectivity) को बेहतर बनाने के लिए इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।