home page

Delhi Metro का 5वां चरण होगा शुरू, 12015 करोड़ रुपये से बनेंगे 3 नए कॉरिडोर, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम होंगे सीधे कनेक्ट

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का विस्तार अब और ज्यादा किया जाएगा। मेट्रो के 5वें फेज को मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा को लाभ होगा। दिल्ली मेट्रो के तीन नए कोरिडोर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम को सीधे कनेक्ट किया जाएगा। इससे दिल्ली के क्षेत्र में मेट्रो स्टेशंस पर भी दबाव कम होगा। दिल्ली एनसीआर की डेवलपमेंट में यह मील का पत्थर साबित होगा। 
 | 
Delhi Metro का 5वां चरण होगा शुरू, 12015 करोड़ रुपये से बनेंगे 3 नए कॉरिडोर, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम होंगे सीधे कनेक्ट

HR Breaking News (Metro Update) नए साल से पहले दिल्ली एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली-एनसीआर में अब मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिसको लेकर सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इस पर जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

12015 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च 


फिलहाल दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro News Update) की ओर से दिल्ली और एनसीआर में 12 मेट्रो लाइन पर ट्रेन चलाई जा रही है, जहां पर 289 स्टेशन बनाए गए हैं। फिलहाल 395 किलोमीटर में दिल्ली मेट्रो का मेट्रो का नेटवर्क फैला हुआ है, अब इसको और भी ज्यादा बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 12015 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के इस पांचवें फेज के ए भाग का खर्च भारत सरकार, दिल्ली सरकार और इंटरनेशनल फंडिंग एजेंसियां वहन करेंगी। 

यहां पर भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी 


दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के तहत भी कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। कॉरिडोर के तहत कर्तव्य भवनों से कनेक्टिविटी की जाएगी। ऑफिस जाने वाले विजिटर्स को भवन के दरवाजे तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का यह विस्तार कारगर रहेगा। एक अनुमान के अनुसार इस कनेक्टिविटी से प्रतिदिन करीब 2,60,000 लोग लाभान्वित होंगे। इससे लोग गाड़ियां कम प्रयोग करेंगे, जिससे प्रदूषण भी कम होगा। 


कितने साल में काम होगा पूरा 


दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro News) के विकास का काम अभी जल्द पूरा किया जाएगा। परियोजना के अनुसार 3 नए कॉरिडोर मंजूर किए गए हैं जोकि 3 साल में पूरे किए जाएंगे। इसमें दिल्ली सरकार की ओर से 1759 करोड़ रुपए व भारत सरकार की ओर से भी 1759 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बाकी की राशि लोन के जरिए हासिल की जाएगी जोकि करीब 5278 करोड़ रुपए है। 


कहां से कहां तक बनाए जाएंगे कॉरिडोर 


दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर (Delhi Metro New Corridor) को तीन स्थानों पर बनाया जाएगा। पहला कॉरिडोर आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक होगा। जोकि 9.913 किलोमीटर का होगा। दूसरा कॉरिडोर एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 तक 2.263 किलोमीटर का बनाया जाएगा। तीसरा कॉरिडोर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किलोमीटर का बनाया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो के 5वें चरण के पहले भाग के अंतर्गत टोटल 16.076 किलोमीटर की रेलवे पटरी बिछाई जाएगी। इससे राष्ट्रीय राजधानी की कनेक्टिविटी भी बेहतरीन होगी। इसके अलावा फरीदाबाद से गुड़गांव लाइन के लिए भी स्टडी की जा रही है, जिस पर भी काम किया जाएगा। 


नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को किया जाएगा कनेक्ट 


इस लाइन पर कर्तव्य भवनों को जोड़ने का भी काम किया जाएगा। साथ में नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जोड़े जाएंग। इनको एक संग्रहालय में बदला जाएगा। इसको युगे युगीन भारत संग्रहालय नाम दिया जाएगा। 

बनाए जाएंगे 13 नए स्टेशन 


दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के विस्तार में 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले कॉरिडोर को आरके आश्रम मार्ग से बौटेनिकल गार्डन होते तक बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर के बन जाने से पुनर्जीवित किए जा रहे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को बढ़िया कनेक्टिविटी मिलेगी। दूसरा कॉरिडोर एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल एक और तुगलकाबाद कालिंदी कुंज खंड एयरोसिटी से तुगलकाबाद कॉरिडोर तक होगा। इससे दिल्ली के कालिंदी कुंज, साकेत, तुगलकाबाद जैसे हवाई अड्डे तक की अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसमें 10 अंडरग्राउंड स्टेशन और तीन एलिवेटेड स्टेशन समेत टोटल 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। कॉरिडोर एक के माध्यम से मध्य दिल्ली की उत्तर पश्चिम और पुरानी दिल्ली से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। बाकी के दो कॉरिडोर एयरोसिटी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 तक व तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के क्षेत्र तक बनाए जाएंगे। इससे देश की राजधानी के अंदर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। 


गुरुग्राम फरीदाबाद नोएडा को जोड़ने पर भी चल रही है प्लानिंग 


इसके अलावा भविष्य में गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा (Gurugram, Faridabad, Noida) को भी आपस में कनेक्ट करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल इस पर स्टडी चल रही है। जैसे ही कोई अपडेट आएगा तो सरकार की ओर इसकी सूचना दे दी जाएगी। इससे एनसीआर के लाखों लोगों को लाभ होगा। 

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती 


मेट्रो की पांचवें चरण (Delhi Metro Phase 5) की परियोजना के तहत मध्य दिल्ली और घरेलू हवाई अड्डे के बीच की कनेक्टिविटी को विस्तार दिया जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और परियोजना में मेट्रो का विस्तार होने से सड़कों पर भीड़ कम होगी। इससे मोटर वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम हो जाएगा। 


कहां-कहां बनाए जाएंगे स्टेशन 


स्टेशनों का निर्माण (Delhi Metro News) आरके आश्रम, केंद्रीय उच्च न्यायालय, कर्तव्य भवन, शिवाजी स्टेडियम, इंडिया गेट, युद्ध स्मारक, उच्च न्यायालय, भारत मंडपम, इंद्रप्रस्थ, बडौदा हाउस, कालिंदी कुंज खंड पर सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर, कालिंदी कुंज स्टेशन, एयरोसिटी स्टेशन, आईटी टर्मिनल 1 स्टेशन से जुड़ेगा।

इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल चौथे चरण के 111 किलोमीटर के विस्तार पर भी कार्य चल रहा है। जहां पर 83 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है, दिसंबर 2026 तक चौथे चरण का कार्य पूरा होने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो से रोजाना करीब 65 लाख यात्री सफर करते हैं। 8 अगस्त 2025 को दिल्ली मेट्रो से 81.87 लाख लोगों ने सफर किया था जो की एक रिकॉर्ड है।