home page

Delhi मेट्रो की पिंक लाइन का किया जाएगा विस्तार, मेट्रो से जुड़ जाएंगे ये इलाके

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का जल्द ही विस्तार किया जाने वाले हैं। इसकी वजह से मेट्रो लाइन से इन इलाकों को जोड़ा जाने वाला है। मेट्रो लाइन (New Metro Line) बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। वहीं रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। 

 | 
Delhi मेट्रो की पिंक लाइन का किया जाएगा विस्तार, मेट्रो से जुड़ जाएंगे ये इलाके

HR Breaking News (Metro Line) दिल्लीवासियों के लिए हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में लगातार मेट्रो लाइन को बनाया जा रहा है। अब दिल्ली मेट्रो (Metro Line in Delhi) के एक नये रूट से जोड़ा जाने वाला है। इसकी वजह से दिल्ली को ट्रेफिक मुक्त किया जा सकता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।


बुराड़ी इलाके में होगा मेट्रो का विस्तार

दिल्ली के बुराड़ी इलाके के निवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब यहां तक मेट्रो पहुंचाई जाएगी। बता दें कि इसका काम लगभग पूरा हो गया है। फिलहाल ये अपने अंतिम चरण में है। डीएमआरसी (DMRC latest Update) के अधिकारियों के जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के अंत या 2026 के शुरुआती महीनों में इसका उद्घाटन किया जा सकता है।


बुराड़ी मेट्रो स्टेशन (Burari Metro Station) के शुरू होने की वजह से लगभग ढाई लाख लोगों को लाभ होने वाला है। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम का प्रभाव कम होगा और लोगों के आने-जाने में सुविधा भी होने वाली है। खासतौर पर बुराड़ी समेत फेज-4 के ज्यादातर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन (Elevated Metro Station) सिंगल पिलर तकनीक पर बनाया जाने वाला है।


इन स्टेशन का होगा निर्माण

मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का सेक्शन लगभग तैयार किया जाने वाला है। मेट्रो की शुरुआत होने की वजह से बुराड़ी, जगतपुर और झड़ौदा गांव जैसे घनी आबादी वाले इलाके मेट्रो नेटवर्क (Delhi metro network) से जुड़ने वाला है। डीएमआरसी के मुताबिक, मेट्रो के फेज-3 में मजलिस पार्क से मौजपुर-बाबरपुर, शिव विहार के बीच बनाई गई पिंक लाइन को फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर तक एक्सटेंड किया जाने वाला है।

इस नए हिस्से पर तीन नए स्टेशन को बनाया जाएगा। ये नए स्टेशन बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर है। इनके गांव को बनकर तैयार किया जा चुका है। बता दें कि ये सभी एलिवेटेड स्टेशन (elevated metro station) रहने वाले हैं। मेट्रो जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए यमुना पार करेगी और फिर सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी।


पार्किंग की भी मिलेगी फेसिलिटी

बुराड़ी मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग की भी सुविधा दी जाने वाली है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की वजह से मेट्रो (Delhi metro pink line route) के फेज-4 का काम देर से शुरू हो रहा है। हालांकि अब यह तैयार किया जा चुका है। फेज-4 में किए जा रहे एक्सटेंशन के बाद इस लाइन में 12.32 किमी लंबा सेक्शन और 8 नए मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाने वाला है। 


दिल्ली की पहली रिंग मेट्रो लाइन का होगा निर्माण

बताते चले कि इस पिंक लाइन की कुल लंबाई लगभग 70 किलोमीटर तक लंबी रहने वाली है और इन स्टेशनों की संख्या 46 हो जाएगी। एक्सपर्ट्स ने बताया कि मजलिस पार्क से मौजपुर-बाबरपुर तक इस लाइन (New metro line) पर कुल 8 स्टेशन का निर्माण होने वाला है। इनके नाम बुराड़ी, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार हैं। यह दिल्ली की पहली रिंग मेट्रो लाइन होने वाली है।