home page

Delhi Mumbai Expressway के काम में आएगी तेजी, HC ने दी इस चीज को मंजूरी

Delhi Mumbai Expressway - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में तेजी आएगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को ठेका खत्म करने और निर्माण पूरा कराने के लिए नई बोली आमंत्रित करने की अनुमति दे दी है। इससे हाईवे पर काम रुकने की स्थिति खत्म होगी और निर्माण सुरक्षित और सुचारू तरीके से पूरा होगा-

 | 
Delhi Mumbai Expressway के काम में आएगी तेजी, HC ने दी इस चीज को मंजूरी

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Mumbai Expressway) दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की एजेंसी का ठेका रद्द करने के फैसले पर लगी रोक हटा दी है। कोर्ट ने कहा कि नागरिकों को हाईवे से सुरक्षित और सुचारू यात्रा से वंचित नहीं किया जा सकता।

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने 13 जनवरी को एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द कर दिया, जिसने एनएचएआई को 23 दिसंबर 2025 को जारी नोटिस ऑफ इंटेंट टू टर्मिनेट पर कार्रवाई करने से रोका था। अब एनएचएआई ठेका समाप्त कर सकती है और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा कराने के लिए नई बोली आमंत्रित कर सकती है।

एनएचएआई (NHAI) की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि रोडवे सॉल्यूशन इंडिया इन्फ्रा लिमिटेड (Roadway Solution India Infra Limited) को 2024 में तीन पैकेज का ठेका मिला था, लेकिन कंपनी ने 87 किलोमीटर का कार्य पूरा नहीं किया। विवाद खासतौर पर गुजरात के 35 किलोमीटर पैकेज से संबंधित था।

कोर्ट ने कहा कि ठेकेदार ने खुद ठेका समाप्त करने की नोटिस दी थी, इसलिए स्पष्ट नहीं है कि वह काम करने का इरादा रखता था या जिम्मेदारी से बचना चाहता था। अदालत ने ठेकेदार की बैंक गारंटी और इंश्योरेंस बांड (insurance bond) को तब तक कैश करने से रोक लगा दी है, जब तक याचिका का निपटारा एकल न्यायाधीश के समक्ष नहीं हो जाता।