home page

Delhi NCR Metro : एनसीआर के इस शहर में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन

Delhi NCR Metro Line : दिल्ली एनसीआर के एक शहर में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा व हाई स्पीड क्नेक्टिविटी प्रदान करने के लिए अब नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस नई मेट्रो लाइन (Noida Metro line update) पर 8 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इस लाइन के बिछाए जाने के बाद अनेक लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन में सुविधा मिलेगी।

 | 
Delhi NCR Metro : गुरुग्राम मेट्रो निर्माण के रास्ते में आ रहे 220 मकान, बिछाई जाएगी 30 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन, यहां बनेंगे स्टेशन

HR Breaking News (Delhi NCR News)। दिल्ली एनसीआर का एक और शहर मेट्रो कनेक्टिविटी के मामले में नई पहचान बनाने जा रहा है। जल्द ही इस शहर में नई मेट्रो लाइन (Noida Metro line news) बिछाई जाएगी। इस लाइन के शुरू से लेकर अंतिम छोर तक 8 स्टेशन होंगे। दिल्ली एनसीआर के इस खास शहर के लोगों को अब कम समय में एक दूसरे स्थानों पर जाने  के लिए मेट्रो सुविधा (metro facility in delhi) मिल सकेगी। देश की राजधानी दिल्ली से भी इस शहर की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। 

 


इस मेट्रो कॉरिडोर का होगा विस्तार 


योजना के अनुसार दिल्ली एनसीआर के नोयडा (Noida News) शहर के बॉटनिकल गार्डन से लेकर यानी सेक्टर 37 से लेकर सेक्टर 142 तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस  मेट्रो कॉरिडोर (delhi NCR new metro corridor) के बनने के बाद अनेक यात्री दिल्ली से सीधा परी चौक तक पहुंच सकेंगे। नोयडा के अलावा ग्रेटर नोएडा (greater noida) के लोगों को भी इस मेट्रो कॉरिडोर का फायदा होगा। 

 


लंबे समय से चल रहा था प्लान


नोएडा के लिए इस मेट्रो लाइन प्रोजेक्ट पर पिछले लंबे समय से विचार व प्लान चल रहा था। अब इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) की तरफ से  डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन की बात करें तो यह केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्रालय के स्तर पर दिया गया है।


इसलिए जरूरी है इस मेट्रो लाइन का विस्तार 


नोएडा मेट्रो (noida metro) की इस एक्वा लाइन के एक्सटेंशन के लिए पूरे प्रोजेक्ट की प्रजेंटेशन सरकार के आगे रखी जा चुकी है। बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो लाइन (Botanical Garden to Sector-142 Metro line) का विस्तार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी करना आवश्यक हो गया है।

सरकार ने भी इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट (delhi metro project) को सिरे चढ़ाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 


ये होंगे नए मेट्रो स्टेशन


इस नए मेट्रो कॉरिडोर (delhi metro corridor) पर 8 नए स्टेशन होंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक एलिवेटेड ट्रैक पर जुनपत और बोड़ाकी स्टेशन भी होंगे। बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) से लेकर सेक्टर-142 तक जो 8 स्टेशन हैं, उनमें बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन व सेक्टर-142 स्टेशन होंगे।


इतने करोड़ की आएगी लागत 


इस नए मेट्रो कॉरिडोर पर 2254 करोड़ की लागत आएगी। नोएडा (noida new metro line) के सेक्टर-37 से  लेकर सेक्टर-142 तक का मेट्रो रूट इस कॉरिडोर में शामिल किया जाएगा, जो 11.56 किलोमीटर लंबा होगा।

इस कॉरिडोर (noida metro corridor) पर करीब 2255 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मेट्रो कॉरिडोर के बनने के बाद इन क्षेत्रों के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।