home page

Delhi NCR Metro : दिल्ली एनसीआर वालों का सफर होगा आसान, 5245.95 करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन

Delhi NCR Metro Line : दिल्ली एनसीआर में अब लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा और उनका सफर भी बेहद आसान हो जाएगा। इसके लिए 5245.95 करोड़ की लागत से नई मेट्रो लाइन बिछाई जा रही है। यह मेट्रोलाइन (Noida Metro Extension) दिल्ली वासियों के लिए भी वरदान साबित होगी।

 | 
Delhi NCR Metro : दिल्ली एनसीआर वालों का सफर होगा आसान, 5245.95 करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन

HR Breaking News (Delhi NCR Metro News)। दिल्ली एनसीआर वालों का सफर अब और भी आसान होने वाला है। दिल्ली एनसीआर में 5245.95 करोड़ से नई मेट्रो लाइन (new metro line extension) बिछाई जाएगी। इसके लिए सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं, ताकि जल्द से जल्द इन नई मेट्रो लाइन (new metro line in Delhi NCR) का फायदा लोगों को मिल सके।

 

 

सरकार ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जाम व भीड़ से लोगों को राहत दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। इस मेट्रो लाइन को एक खास प्रोजेक्ट (Delhi NCR metro project) के तहत बिछाया जाएगा।


बनाए जाएंगे दो नए मेट्रो कॉरिडोर 


दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 19 नए मेट्रो स्टेशनों वाली मेट्रो लाइन (Noida Metro Extension News) की सौगात जल्द ही दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगी। इसे 5245.95 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाया जाएगा।

NMRC (noida metro rail corporation) ने दो नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है। पहला कॉरिडोर नोएडा के सेक्टर-142 से लेकर बॉटनिकल गार्डन (Sector-142 to Botanical Garden) तक होगा और दूसरा नोएडा के सेक्टर-51 स्टेशन से ग्रेटर नोयडा के नॉलेज पार्क-वी तक होगा। इस नोएडा मेट्रो रेल एक्टेंसन प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। 

पहले मेट्रो कॉरिडोर में होंगे ये स्टेशन


नोएडा मेट्रो लाइन (Delhi NCR new metro project) का विस्तार होने से सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक शहर की यातायात व्यवस्था में नया बदलाव आएगा। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन (Delhi NCR new metro line) पर पहले कॉरिडोर में यानी सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक 8 नए स्टेशन होंगे।

इनमें पहला स्टेशन तो बॉटनिकल गार्डन ही होगा। इसके बाद दूसरा नोएडा सेक्टर-44 होगा। इसके बाद नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन इस मेट्रो लाइन (metro line in delhi) पर होंगे।


इतने यात्री रोज कर सकेंगे आवागमन


इस नए मेट्रो लाइन कॉरिडोर (new metro line corridor) के बनने के बाद बॉटनिकल गार्डन स्टेशन 3 स्टेशनों वाला बड़ा इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा। आरंभिक स्थिति में यहां से  लगभग 80,000 यात्री आवागमन कर सकेंगे।


 

दूसरे मेट्रो कॉरिडोर से इनको होगा फायदा 
 

अगले चरण में नई मेट्रो लाइन बिछाते हुए नोएडा मेट्रो सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-V कॉरिडोर को बनाया जाएगा। इससे ग्रेटर नोएडा (greater noida metro line) और  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यात्रियों को लाभ होगा। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) के इस एरिया में नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड के जरिये नोएडा तक पहुंचना भी आसान होगा।

17 किलोमीटर लंबा होगा यह रूट 


नोएडा मेट्रो लाइन कॉरिडोर (noida metro line corridor)  तक विस्तारित करते हुए 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें नोएडा सेक्टर-51, सेक्टर 61, सेक्टर 70, सेक्टर 122, सेक्टर 123, ग्रेटर नोएडा (greater noida news) सेक्टर 4, इको टेक-12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2, 3, 10, 12 और नॉलेज पार्क-V शामिल हैं। इस कॉरिडोर का रूट करीब 17 किलोमीटर लंबा होगा।

एक्वा लाइन व ब्लू लाइन में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
नोएडा के सेक्टर 51 से लेकर ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क वी तक बनने वाले नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर (Noida Metro Aqua Line Extension) पर करीब 2992 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे मेट्रो की एक्वा लाइन और DMRC (delhi metro rail corporation) की ब्लू लाइन के बीच भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 
 

इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा 
इस दूसरे मेट्रो कॉरिडोर के बनने के बाद नोएडा (noida metro line) के सेक्टर 51 ये लेकर ग्रेटर नोएडा (greater noida news) के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा। दिल्ली का भी इससे सीधा जुड़ाव होगा, इस कारण दिल्ली वासी भी इस नई मेट्रो लाइन (metro line in Delhi NCR) का फायदा उठा सकेंगे।