Delhi में बनेगा सबसे बड़ा 5 स्टार होटल, DDA को 10000 करोड़ का फायदा
Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली अब 5 स्टार होटल के मामले में भी पूरे देश में जानी जाएगी। यहां पर सबसे बड़ा 5 स्टार होटल (Biggest 5 star hotel) बनने जा रहा है। इस होटल के बनने के बाद डीडीए (DDA) को सीधा 10000 करोड़ का फायदा होगा। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
HR Breaking News (DDA News)। दिल्ली को नई पहचान दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब दिल्ली में सबसे बड़ा 5 स्टार होटल (Delhi Biggest 5 star hotel) बनाया जाएगा। इस होटल के बनने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण को 10000 करोड़ का बेनेफिट मिलेगा। अब तक दिल्ली में बड़े 5 स्टार होटल की कमी खल रही थी, इसके बनने के बाद दिल्ली वासियों को भी काफी फायदा मिलेगा। खबर में जानिये दिल्ली (Delhi news) के किस एरिया में बनाया जाएगा यह सबसे बड़ा 5 स्टार होटल।
यहां पर बनेगा यह 5 स्टार होटल-
देश की राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस (nehru place) में दिल्ली का सबसे बड़ा 5 स्टार होटल बनाया जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) यानी डीडीए की खास योजना इस 5 स्टार होटल के बनने के बाद पैसों की बरसात करेगी।
डीडीए योजना (DDA 5star hotel scheme) के तहत जमीन को सालाना लाइसेंस फीस पर देगा। डीडीए की ओर से पहली बार 5 स्टार होटल के लिए जमीन दी गई है, वह भी सबसे बड़े 5 स्टार होटल के लिए। इसके बनने से हर साल डीडीए (DDA News) को 27.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस होटल में 500 से ज्यादा कमरे होंगे, जिनमें भोजन, अत्याधुनिक कमरों सहित मनोरंजन आदि की भी सुविधाएं होंगी।
यह है डीडीए का प्लान -
डीडीए की ओर से नई विशेष लाइसेंस संपत्ति (DDA license property) की पहल की गई है। इसके अनुसार अब पहली बार नेहरू प्लेस में सबसे बड़े फाइव स्टार होटल के लिए जमीन लाइसेंस फीस (DDA license fees) लेकर दी जाएगी।
इस नए प्लान से डीडीए को हर साल 27.2 करोड़ रुपये की कमाई हो सकेगी। एक बड़ी होटल कंपनी ने इस जगह को बोली में हासिल किया है। इस हिसाब से देखें तो 55 साल में डीडीए (DDA Income) को 10000 करोड़ रुपये की कमाई होने की संभावना है।
डीडीए के पास ही रहेगी अपनी जमीन -
जमीन को फ्रीहोल्ड (freehold property) और लीज पर देने के पुराने तरीकों को बदलते हुए डीडीए ने यह नया तरीका लेफ्टिनेंट गवर्नर की मदद से निकाला है। लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना (lieutenant governor vk saxena) के कहने पर शुरू की गई लाइसेंस फीस पर बोली लगाकर जमीन देने की योजना डीडीए के लिए वरदान साबित होगी। इस स्कीम में सबसे बड़ी बात तो यह है कि होटल (delhi ka nya 5 star hotel) के लिए लाइसेंस फीस पर दी गई जमीन का मालिकाना हक DDA के पास ही रहेगा।
इनके लिए भी जमीन देगा डीडीए-
डीडीए की ओर से यह योजना (DDA new scheme) हिट होती दिख रही है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जमीन के रेट महंगे होने के कारण डीडीए के पास अधिकतर जमीन खाली ही पड़ी है। अब नए तरीके से डीडीए (DDA) को कमाई होने के साथ ही जमीन का सही उपयोग हो सकेगा।
अब दिल्ली व्यापार, होटल और इलाज के लिए और फेमस होगी। इस स्कीम का एक और बड़ा फायदा यह है कि जमीन का मालिकाना हक (property owner rights) दिल्ली विकास प्राधिकरण के पास ही रहेगा। अब डीडीए भविष्य में होटल, गोदामों, अस्पतालों और दुकानों के लिए भी बोली लगाकर जमीन देगा।
इतने एकड़ में बनेगा 5 स्टार होटल-
अब दिल्ली के नेहरू प्लेस में दो एकड़ जमीन पर 'औरिका नेहरू प्लेस' (Aurica Nehru Place 5 star hotel) नाम से सबसे बड़ा 5 स्टार होटल बनेगा। डीडीए की ओर से मई महीने में विज्ञापन निकाला गया था। इसी माह नीलामी हुई और नामी ग्रुप लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) की कंपनी ने बोली जीतकर इस जमीन को हासिल किया है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Limited) और डीडीए ने मिलकर नीलामी करवाई थी।
