home page

Devar Bhabhi Affair : देवर से दिल लगा बैठी भाभी, फिर पति ने करवा दिए फेरे

देवर भाभी का अनमोल रिश्ता होता है। लेकिन इस कहानी में तो सबकुछ उलट-पुलट हैं। भाभी को अपने देवर से इश्क हो गया। देवर भाभी के अफेयर का पति को पता चल गया। महिला के पति ने दोनों की शादी करवा दी। जानिये आगे की कहानी- 

 | 
Devar Bhabhi Affair : देवर से दिल लगा बैठी भाभी, फिर पति ने करवा दिए फेरे

HR Breaking News (नई दिल्ली)। देवर और भाभी के बीच प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे को दिल से बैठे. इसके बाद जो हुआ वो भी कम चौंकाने वाला नहीं है. महिला के पति ने देवर यानी अपने छोटे भाई से अपनी ही पत्नी की शादी करा दी. लोग कह रहे हैं कि देवर भाभी जो किया, वो अलग बात है, और फिर पति ने जो कर डाला वो इन दोनों से आगे की बात हो गई. पति तो एक कदम आगे निकल गया।

ये भी पढ़ें : OYO Hotel में युवती को लेकर पहुंचा प्रेमी, फिर करने लगा ये काम


शीला ने पंचायत के सामने बबलू से शादी की बात कही. फिर दोनों पक्ष के बुजुर्गों की सहमति के बाद पंचायत ने शादी का फैसला लिया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला गुजरात पहुँच गई. यहाँ के सूरत में पति और देवर काम कर रहे थे. यहीं पति को अपनी पत्नी और भाई के संबंधों का पता चला. वह कुछ समझता और समझाता, इससे पहले ही पत्नी अपने देवर के साथ चली गई. दोनों साथ में घर में रहने लगे।

इसके बाद पति ने बड़ा कदम उठाने का फैसला कर लिया. पति ने अपनी पत्नी की शादी देवर यानी अपने छोटे भाई से कराने का फैसला कर लिया, जिससे वह प्यार करती थी. पति ने दोनों की शादी कराई और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।

ये भी पढ़ें : Love Affair : सास ने 28 साल के दामाद से बनाए संबंध, बुलाती थी घर

पति ने कहा कि मैं इन दोनों के बीच में नहीं आना चाहता था. इसलिए शादी करा दी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. पति का ये फैसला और देवरभाभी का प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है।