home page

PM Kisan योजना की 22वीं क‍िस्‍त से पहले कर लें eKYC, जान लें पूरा प्रोसेस

PM Kisan Yojana 22nd installment : किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल भर में सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है। अब तक इस योजना की 21 वीं किस्त किसानों के खाते में आ चुके हैं तथा 22 वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को केवाईसी करवानी होगी। चलिए खबर में जानते हैं इससे जुड़ा पूरा प्रोसेस।
 | 
PM Kisan योजना की 22वीं क‍िस्‍त से पहले कर लें eKYC, जान लें पूरा प्रोसेस

HR Breaking News : (PM Kisan Yojana) जहां एक तरफ राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती है तो वहीं केंद्र सरकार भी कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। किसानों के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। इस योजना के जरिए सिर्फ पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब बारी 22वीं किस्त (PM Kisan Yojana 22nd installment) की है। इस 22 वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को केवाईसी करवानी होगी। चलिए खबर में जानते है क‍ि आप घर बैठे स‍िर्फ एक OTP के जर‍िए कैसे ईकेवाईसी कर सकते हैं।


पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 22वीं किस्त जो कि इस साल फरवरी में आने वाली है। उस किस्त का लाभ पाने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, तो आप घर बैठे OTP के जरिए इसे चुटकियों में पूरा कर सकते हैं। OTP के जरिए e-KYC पूरी करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां दिया गया है:
 

 

OTP के जरिए e-KYC ऐसे करें


आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://pmkisan।gov।in/ टाइप करें।


e-KYC विकल्प चुनें: होमपेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में सबसे ऊपर दिए गए ‘e-KYC’ बटन पर क्लिक करें।


आधार नंबर दर्ज करें: अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और ‘Search’ बटन पर टैप करें।


मोबाइल नंबर डालें: अब आपसे आधार से लिंक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। नंबर दर्ज करें और ‘Get Mobile OTP’ पर क्लिक करें।


पहला OTP (Mobile): आपके फोन पर 4 अंकों का एक ओटीपी आएगा। इसे बॉक्स में भरकर ‘Submit OTP’ करें।


दूसरा OTP (Aadhaar): इसके बाद ‘Get Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें। अब आधार कार्ड की तरफ से 6 अंकों का ओटीपी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा।


फाइनल सबमिट: 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और ‘Submit For Auth’ पर क्लिक करें।


अगर आपकी प्रक्रिया सफल रहती है, तो स्क्रीन पर “e-KYC is Successfully Submitted” लिखा आ जाएगा।

 


अगर OTP न आए:


अगर सर्वर की समस्या के कारण OTP नहीं आ रहा है, तो आप सुबह जल्दी या देर रात प्रयास करें।


वैकल्पिक तरीका (Face Auth):


यदि आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, तो आप PM-Kisan Mobile App डाउनलोड करके ‘Face Authentication’ (चेहरा दिखाकर) के जरिए भी केवाईसी कर सकते हैं।
 

CSC जाकर भी करवा सकते है :


अगर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है, तो नजदीकी CSC (Common Service Center) जाकर बायोमेट्रिक (अंगूठे के निशान) के जरिए 15-25 रुपये की फीस देकर इसे करवा सकते हैं।
 

वैलिड Farmer ID :


जनवरी 2026 के अपडेट के अनुसार, अब अगली किस्तों के लिए केवल e-KYC ही नहीं, बल्कि Farmer ID होना भी जरूरी होगा। इसल‍िए e-KYC के साथ फार्मर आईडी भी जरूर बनवा लें।