ED Raid : ईडी की बहुत बड़ी कार्रवाई, 7 किलो सोना, 62 किलो चांदी समेत करोड़ों का कैश बरामद
ED Big Raid : कर चोरी व आय छिपाने जैसे मामलों में इनकम टैक्स के अलावा ईडी (Enforcement Directorate) भी छापे मारने की कारवाई करता है। हाल ही में ईडी ने छापा मारकर 7 किलो सोना और 62 किलो चांदी सहित करोड़ों का कैश पकड़ा है। यह ईडी (ED raid) की पिछले कुछ दिनों के अंदर बहुत बड़ी रेड है। आइये जानते हैं कहां से कुल कितना माल पकड़ा है ईडी ने।

HR Breaking News - (ED Ki Raid)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) अंदेशा होते ही छापे मारकर काला धन भी पकड़ता है। अब ईडी (ED raid in jaipur) ने बहुत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक जगह छापा मारकर करोड़ों की नकदी सहित भारी मात्रा में सोना और चांदी (ED ka chapa) पकड़ी है।
यह ईडी की सबसे बड़ी रेड में से एक है। टीम के कई अधिकारियों ने एक साथ छापा मारकर लाखों के गहनों सहित करोड़ों का माल पकड़ लिया है। इस रेड की अब हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं।
इस फर्म पर मारा छापा, डॉक्यूमेंट भी जब्त
ईडी को मेसर्स मैग्नेटेल बीपीएस कंसल्टेंट्स एंड एलएलपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इस कंपनी ने बहुत बड़ी साइबर धोखाधड़ी की है। इस पर ईडी ने फर्म के अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर और पुणे में स्थित ठिकानों पर छापा (ED Raid News) मारा है। यहां से 7 किलो सोना, 62 किलो चांदी सहित सवा करोड़ रुपये नकद पकड़े हैं। इसके अलावा टीम ने 9 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट (property documents) भी जब्त कर लिए हैं।
फर्जी काल सेंटर चलाने के सबूत मिले
ईडी ने इस रेड की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा कर दी है। इस कंपनी पर आरोप है कि अमेरिका के लोगों से लोन के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी। अब ईडी ने छापा (ED raid in rajasthan) मारकर तलाशी ली तो काफी सारा माल मौके पर ही पकड़ लिया। ईडी को इस कंपनी के फर्जी कॉल सेंटर (ED raid on call center) को चलाए जाने के अहम सबूत भी हाथ लगे हैं।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
साइबर फ्रॉड करने वाली यह कंपनी पार्टनरशिप में चलाई जा रही थी। ईडी की ओर से मेसर्स मैग्नेटेल बीपीएस कंसल्टेंट्स एंड एलएलपी (M/s Magnetel BPS Consultants & LLP) के दो पार्टनरों संजय और अजीत को भी राजस्थान (rajasthan me ED ki raid) के जयपुर से गिरफ्तार किया है।
ईडी की इस बड़ी कार्रवाई की चर्चाएं अब हर तरफ हो रही हैं। यह कार्रवाई इतनी बड़ी है कि अभी तक इसमें परतें खोली जा रही हैं और जांच की जा रही है। इसमें कई बड़ी हस्तियां और भी फंस सकती हैं।