home page

Electricity Coropation ने सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण 1.40 लाख लोगों को भेजे गलत बिजली बिल, जानिए क्या है हेल्पालाइन नंबर

Electricity Corporation HR BREAKING NEWS हरियाणा बिजली वितरण निगमों के बिलिंग सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि आ गई है। इसके कारण 16 से 26 अप्रैल 2021 की अवधि के दौरान लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं के स्पॉट बिल गलत बकाया राशि के साथ जारी हो गए थे। इस त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के मद्देनजर
 | 
Electricity Coropation ने सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण 1.40 लाख लोगों को भेजे गलत बिजली बिल, जानिए क्या है हेल्पालाइन नंबर
Electricity Corporation

HR BREAKING NEWS

हरियाणा बिजली वितरण निगमों के बिलिंग सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि आ गई है। इसके कारण 16 से 26 अप्रैल 2021 की अवधि के दौरान लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं के स्पॉट बिल गलत बकाया राशि के साथ जारी हो गए थे। इस त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के मद्देनजर बिजली निगमों ने विशेष व्यवस्था की है। बिजली बिल भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर नए बिल जारी कर दिए गए हैं।

इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 व DHBVN के टोल फ्री नंबर 18001804334 पर कॉल कर सकते हैं या UHBVN के उपभोक्ता व्हाट्सऐप नंबर 9815961912 और DHBVN के उपभोक्ता व्हाट्सऐप नंबर 8813999708 पर मैसेज कर सकते हैं।