Employees News : कर्मचारियों के लिए 5 डे वर्किंग पर बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारियों को जानना जरूरी
HR Breaking News (govt employees) कर्मचारियों में 5 डे वर्किंग को लेकर काफी दिनों से चर्चांए हो रही थी, जिसे लेकर कर्मचारियों में चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब कर्मचारियों के लिए 5 डे वर्किंग पर बड़ा अपडेट आया है, जो एक तरह से कर्मचारियों के लिए राहत भरी है। 5 डे वर्किंग पर यह अपडेट हर कर्मचारी (Employees News) के लिए जाननी जरूरी है। आइए खबर मे जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
क्या अब बंद होगा 5-डे वर्किंग का कल्चर
दरअसल, आपको बता दें कि एमपी (MP Employees News) के लोग जब कोरोनाकाल से जुझ रहे थे तो उस समय में कोरोना काल के दौरान ही सरकार दफ्तरों में 5-डे वर्किंग का नियम (5-day working rule) लागू किया गया था, जो अब तक जारी है। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में शनिवार और रविवार को हॉलिडे रहता है। पहले भी बैठक में कई बार सरकार के इस फैसले 5-डे वर्किंग के आदेश को जारी रखा है, लेकिन अब कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चांए हो रही है कि क्या अब जनवरी 2026 से सरकारी दफ्तरों में 5-डे वर्किंग का कल्चर बंद होने वाला है।
अन्य अवकाश पर होगा पुर्नविचार
5-डे वर्किंग को लेकर यही अपडेट आ रहे हैं कि सरकार एमपी में 5-डे वर्किंग (5-day working Updates) के कल्चर को आगे जारी रख सकती है। प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा कर्मचारी इसका लाभ ले रहे हैं। हालांकि, अभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टियों पर सोच-विचार के लिए सामान्य प्रशासन, वित्त, गृह और राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक तैयार की गई है।
इस बैठक को तैयार करने का मकसद स्वैच्छिक सहित कर्मचारियों को सालाना मिलने वाले अन्य अवकाश पर दोबारा विचार करना है। हालांकि यह कन्फर्म है कि सरकार का 5-डे वर्किंग के कल्चर को 6-डे वर्किंग कल्चर पर लाने का कोई विचार नहीं है।
सरकार की होगी इतनी बचत
5-डे वर्किंग के कल्चर को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी (Madhya Pradesh Employees News) संघ के महामंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा सालाना जो अन्य महापुरुषों की जयंती के नाम पर कर्मचारियों को छुट्टी दी जा रही है, वो चाहे कम हो जाए, लेकिन इस दौरान शनिवार का अवकाश लागू रहने दिया जाए।
प्रदेश के कर्मचारियों को अब इस व्यवस्था की आदत हो गई हैं और इससे सरकार को भी फायदा हो रहा है और उनकी 400 करोड़ की बचत हो रही है। उनका कहना है कि जब सरकार एक ओर आनंद विभाग बनाकर कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप दोनों तरह से फिट रखने के प्रयत्न में जुटी हुई है तो शनिवार की छुट्टी को खत्म नहीं करना चाहिए।
