home page

expressway in up : यूपी का पहला एक्सप्रेसवे, जिस पर नहीं चलेंगी बाइक, 2800 करोड़ की लागत से होगा तैयार

up expressway : उत्तर प्रदेश में कम समय में ही कई एक्सप्रेसवे बने हैं, लेकिन इन पर भारी वाहनों के अलावा बाइक जैसे हल्के वाहन भी चलते हैं। अब यूपी में पहला एक ऐसा एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनाया जा रहा है जिस पर कोई बाइक नहीं चलेगी। इसे 2800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कई सारी खूबियां हैं, आइये एक एक करके जानते हैं इस खबर में।

 | 
expressway in up : यूपी का पहला एक्सप्रेसवे, जिस पर नहीं चलेंगी बाइक, 2800 करोड़ की लागत से होगा तैयार

HR Breaking News  - (UP News)। उत्तर प्रदेश में बेशक कई एक्सप्रेसवे बन चुके हों, लेकिन अब बनाया जाने वाला एक्सप्रेसवे सबसे अलग होगा। इस एक्सप्रेसवे पर कोई बाइक चलती आपको दिखाई नहीं देगी। अब तक और कोई ऐसा एक्सप्रेसवे यूपी (UP expressway news) में नहीं है। इसे 2800 करोड़ रुपये खर्च करके अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दिशा में सरकार भी कई प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में लगी हुई है।


पर 5 जगह लगाए जाएंगे टोल - 


उत्तर प्रदेश में कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) अपने आप में बहुत खास होगा। यह अपनी ही तरह का ऐसा एक्सप्रेसवे होगा, जिस पर बाइक चलाने की अनुमति ही नहीं होगी। इस पर 5 जगह टोल लगाए जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे  (new expressway in UP) को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि वाहन इसके ऊपर से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे पर ऑटो और लोडर जैसे वाहन भी नहीं चलेंगे। 


कैमरों से रखी जाएगी वाहनों पर नजर -


यह एक्सप्रेसवे (UP expressway news) पर पांच टोल होंगे, जहां लांग डिस्टेंस पर नजर रखने वाले कैमरे टोल प्रबंधन को छोटे वाहनों के बारे में जानकारी दे सकेंगे, ताकि बाइक व ऑटो जैसे वाहनों को न चलाया जाना सुनिश्चित किया जा सके। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) पर NHAI की ओर से कारों की गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे रखने का प्लान है।

भारी वाहनों के लिए 


2800 करोड़ से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे  AIMGC (Automated Intelligence Machine Guided Construction) तकनीक से बनाया जाएगा।  NHAI की एक एजेंसी के अनुसार 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से छोटे वाहन फिट नहीं बैठते, इसलिए इस पर केवल भारी वाहन ही चलेंगे। भारी वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार (expressway speed limit) तय की गई है। इस स्पीड प्लान में बाइक की स्पीड का जिक्र नहीं है।  

टोल प्लाजा के लिए स्थान किए चिह्नित -


इस एक्सप्रेसवे पर जहां रैंप होंगे, वहीं टोल प्लाजा स्थापित किया जाएगा। इससे वाहनों पर भी आसानी से नजर रखी जा सकेगी। NHAI के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) पर चलते ही मीरनपुर पिनवट के पास पहला टोल होगा। इसके बाद खंडेदेव पर दूसरा व बनी के पास तीसरा टोल होगा। इसके अलावा बाकी दो टोल यानी चौथा टोल अमरसास गांव के पास और पांचवां टोल (toll tax rules) आजाद नगर के पास स्थापित होगा। इस एक्प्रेसवे को जल्द बनाए जाने के लिए एक्स्ट्रा प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में हो सकेगा तेजी से विकास-


कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway news) के बन जाने से प्रदेश में तेजी से विकास होगा। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के शहरों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा तथा उत्तर प्रदेश (UP news) में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य के लोगों को सुगम यातायात व्यवस्था भी मिल सकेगी।