home page

Expressway : 4612 करोड़ रुपये से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, यूपी 14, राजस्थान 18 व एमपी के 30 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

New expressway : देश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। मोदी सरकार ने देश में एक्सप्रेसवे का नया रिकॉर्ड बना दिया है। अब उत्तर प्रदेश, यूपी, राजस्थान के लिए एक और नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे देश में एक्सप्रेसवे नेटवर्क और ज्यादा लंबा हो जाएगा।

 | 
Expressway : 4612 करोड़ रुपये से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, यूपी 14, राजस्थान 18 व एमपी के 30 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (expressways of India) देश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को फैलाया जा रहा है। देश के सड़क मार्ग को विदेश की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है। फॉरेन कंट्री की तर्ज पर देश में लोगों को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

 

 

इसमें सड़क मार्ग बहुत महत्वपूर्ण है। अब तीन राज्यों (UP Expressway) में एक नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इसके लिए तीन राज्यों की करीब 63 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। 

 


कब शुरू किया जाएगा काम 

देश में एक 88 किलोमीटर लंबा धौलपुर आगरा सिक्स लाइन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Dholpur Agra Six Line Green Field Expressway) बनाया जाएगा। इसका निर्माण नवंबर 2025 में शुरू हो जाएगा।

 

इसमें 3 राज्यों की 6263 गांव की भूमि का अधिग्रहण (Acquisition of land) किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के बाद नवंबर में इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

ग्वालियर को आगरा से जोड़ेगा रूट 
 

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) की तरह ही ग्वालियर को आगरा से जोड़ने के लिए एक 88 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इसके लिए मुरैना, धौलपुर, आगरा, महोबा में जमीन अधिग्रहण का कार्य हो रहा है। लोगों को भूमि अधिग्रहण की राशि बांटी जा रही है। 


राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करवा रहा निर्माण 
 

उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों में बन रहे इस नेशनल हाईवे (National Highway) यानी एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के लिए 88.400 किलोमीटर लंबाई का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (green field expressway) बनाया जाएगा।

इसके लिए उदयपुर की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी को 4612.65 करोड़ में ठेका दिया गया है। नवंबर में कंपनी ने कार्य करना शुरू कर दिया जाएगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को मध्य प्रदेश के चार जिलों से गुजारा  जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के 14 राजस्थान के 18 और मध्य प्रदेश के 30 गांव शामिल किए जाएंगे, जहां पर भूमि का अधिग्रहण होगा। 


 

भूमि अधिग्रहण के बाद बाटीं जा रही राशि 
 

यह नया एक्सप्रेसवे (expressway) मुरैना, दिमनी के बीच से होता हुआ शनिश्वर क्षेत्र से सीधा ग्वालियर के महाराजपुर क्षेत्र को जोड़ेगा। प्रोजेक्ट में 30 से अधिक गांव की भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। अब यहां पर प्रभावित किसानों को अवार्ड की राशि वितरित की जा रही है।

इस एक्सप्रेसवे (new expressways in UP) से दिल्ली और पोरसा को बहुत फायदा मिलेगा। यहां के क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। फिलहाल तक लोगों को आगरा जाने के लिए 130 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में करना पड़ता था, अब एक्सप्रेसवे बनने से 50 किलोमीटर की दूरी केवल डेढ़ घंटे में भी हो जाएगी। 


 

एक्सप्रेसवे के साथ सड़क की करनी पड़ेगी मरम्मत
 

इस नई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (green field expressway) के साथ-साथ कंपनी को ग्वालियर से धौलपुर होकर आगरा जाने वाले नेशनल हाईवे 44 की मरम्मत का कार्य भी कंपनी की ओर से किया जाएगा। हाईवे की मरम्मत के लिए 1 साल का समय दिया गया है। अक्टूबर 2026 तक कंपनी हाईवे की मरम्मत का कार्य करेगी।

 

यह रहेगी एक्सप्रेसवे की खासियत 
 

एक्सप्रेसवे पर 31435 चार पहिया वाहन एक साथ चल सकेंगे। एक्सप्रेसवे (expressway in UP) के बनने से डेढ़ घंटे का समय बचेगा। अभी ग्वालियर से आगरा तक पहुंचने में जहां 3 घंटे लगते हैं, अब यह डेड घंटे का रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए ग्वालियर मुरैना धौलपुर और आगरा के 63 गांव की 550 सेक्टर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 

एक्सप्रेस वे आठ बड़े पुल, 23 छोटे-छोटे पुल, लिनियोवर पांच एलिवेटेड ब्लॉक, एक रेल और ब्रिज और 42 अंडरपास बनाए जाएंगे। 100 किलोमीटर की अधिक से रफ्तार से यहां पर वहान नहीं चल सकेंगे। जीपीएस आधारित टोल सिस्टम (toll plaza) होगा और एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। कंट्रोल रूम से गाड़ियां को रोकने व हादसे से बचने के लिए कार्य किया जाएगा। पर्यावरण और वन संरक्षण के लिए सुरंग और अन्य ग्रीनरी का ध्यान रखा जाएगा।


 

किन गांवों की कितनी भूमि होगी शामिल
 

मध्यप्रदेश-मुरैना-ग्वालियर (Madhya Pradesh-Morena-Gwalior) के सुसैरा गांव की 5 हेक्टेयर और मुरैना के दिमनी, चंबल क्रॉस व मुरैना रोड सहित 25 गांव की 250 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।

वहीं उत्तरप्रदेश के आगरा के देवरी आगरा बायपास, इरादत नगर, श्मश्वाद व सोसा सहित 18 गांव की 132 हेक्टेयर भूमि से यह एक्सप्रसेवे गुजरेगा। राजस्थान के धौलपुर की राधा खेडा, मछरिया सहित 23 गांव की 162 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा रही है।