Delhi NCR के किसान होंगे मालामाल, 9 हजार एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर
Delhi NCR New City : दिल्ली एनसीआर में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर कई नए शहरों का निर्माण कराया जा रहा है। अब दिल्ली एनसीआर में एक और नया शहर बनाया जाएगा। इस शहर को बसाने के लिए 9000 एकड़ भूमि को अधिकृत किया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi NCR)। दिल्ली एनसीआर में अब एक और नये शहर का निर्माण होने वाला है। इस नए शहर के बसाए जाने की वजह से किसानों को काफी लाभ होगा। बता दें कि दिल्ली एनसीआर का ये शहर 9 हजार एकड़ भूमि में बसाया जाएगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR New City) के इस नए शहर के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में।
भूमि की बिक्री की प्रक्रिया हुई शुरू-
हरियाणा राज्य औद्योगिक व अवसंरचना विकास निगम (HSIDC) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की बिक्री की प्रक्रिया को पूरा किया जाने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक बनाये जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक शहर बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया जाने वाला है।
किसानों को यहां करना होगा आवेदन-
यह औद्योगिक शहर एचएसआइआइडीसी (HSIDC) द्वारा बसाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी अपने सेक्टरों का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव की साढ़े चार हजार एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया जाने वाला है। किसानों को सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेदन करने का आदेश दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 थी।
इन गांव का हुआ अधिग्रहण-
फरीदाबाद के छांयसा और मोहना गांव को शामिल किया गया हैं। हालांकि पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी को इसमें शामिल किया गया है। इन सभी गांव की नौ हजार एकड़ जमीन को लिया जाएगा।
नए सेक्टरों के लिए चिन्हित है इन गांव की भूमि-
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नए सेक्टरों के लिए खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, मलेरना, जाजरू, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव हैं। इन गांव में सेक्टर-94ए, 96, 96ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141, 142 विकसित किया जाने वाला है। इनमें रिहायशी के अलावा वाणिज्यिक सेक्टर को भी शामिल किया गया है।
यहां पर लगाए जाएंगे शिविर-
ई-भूमि पोर्टल भूमि अधिग्रहण (E-Bhoomi Portal Land Acquisition) के लिए 13 अगस्त 2025 को तहसील बल्लभगढ़ के अंतर्गत साहुपुरा गांव में सुबह 11 बजे, सोतई में 12 बजे, सुनपेड़ में एक, जाजरू में दो एवं मलेरना में तीन बजे शिविर लगाये जाने वाले हैं। इस तरह 19 अगस्त 2025 को तहसील तिगांव के अंतर्गत जसाना गांव में सुबह 11 बजे, ताजपुर में 12, फरीदपुर में एक, भुआपुर में दो, तिगांव में 2.30, फत्तुपुरा में तीन बजे, भैंसरावली में 3.30, शाहबाद चार, सदपुरा में 4.30 एवं ढहकौला में शाम पांच बजे शिविर लगाये जाने वाले हैं।
