home page

Delhi-NCR के इस शहर में 2 करोड़ में भी नहीं मिल रहा फ्लैट, आसमान छू रहे प्रोपर्टी के दाम

Delhi-NCR Property Rates : बढ़ रही महंगाई के साथ-साथ प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर में भी प्रॉपर्टी की कीमतों  में उछाल देखने को मिल रहा है। पहले दिल्ली में प्रॉपर्टी 2 करोड़ रुपये तक में मिल जाती थी। लेकिन अब प्रॉपर्टी (Delhi-NCR Property Price) की कीमतों में बंपर उछाल देखा जा रहा है। अब दिल्ली एनसीआर के इस शहर में 2 करोड़ रुपये में भी प्रॉपर्टी नहीं मिल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी के रेट क्या रहने वाले हैं। 
 | 
Delhi-NCR के इस शहर में 2 करोड़ में भी नहीं मिल रहा फ्लैट, आसमान छू रहे प्रोपर्टी के दाम

HR Breaking News - (Delhi-NCR Property Rate)पिछले  कुछ दिनों से प्रॉपर्टी  की कीरमतों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। प्रॉपर्टी के बढ़तते रेटों की वजह से आम लोगों के लिए प्रॉपर्टी की खरीदी कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। इसकी वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। 


दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर प्रॉपर्टी की कीमत (Property price hike in Delhi-NCR) 2 करोड़ रुपये से भी पार हो गई है। इस वजह से जिन लोगों ने वहां पर पहले से प्रॉपर्टी की खरीदी की हुई थी, उनको इसकी वजह से काफी लाभ हो रहा है। खबर में जानिये आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी के दाम क्या रहने वाले हैं। 


यूजर ने ली लोगों से राय-


एक व्यक्ति ने गुडगांव में 3 BHK फ्लैट (3BHK falt in Gurgaon) को खरीदने के लिए लोगों से मदद मांगी है। उसमें उन्होंने बताया कि यहां पर किराया काफी ज्यादा हो गया है। व्यक्ति के पास  1.8 करोड़ रुपये मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी वो DLF सोसायटी में अच्छे फ्लैट (Flat rate in Gurgaon) को खरीद पाने में असमर्थ रहा है। 


इससे इस बात का अनुमाल लगाया जा सकता कि किसी व्यक्ति के पास लगभग 2  करोड़ रुपये होने के बावजूद भी वो गुडगांव में प्रॉपर्टी की खरीदी नहीं कर पा रहा है। इससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि गुडगांव (Gurgaon property rates) में प्रॉपर्टी के रेट किस कदर बढ़ रहे हैं।


आने वाले दिनों में ये होंगे प्रॉपर्टी के रेट-


इसको लेकर एक व्यक्ति ने बताया कि DLF सोसाइटी में प्रॉपर्टी (Property price in DLF Socity) 1.8 करोड़ रुपये में अब नहीं आती है। DLF जैसे अच्छे बिल्डर्स अब गुरुग्राम में 2.5 करोड़ रुपये से कम में प्रॉपर्टी की डीलिंग नहीं कर रहे है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी की कीमत (Property price down) में गिरावट देखने केा मिल सकती है। 


इस पर बहुत से यूजर्स न बताया कि इसकी उम्मीद नहीं है। कुछ लोगों का मानना है कि प्रॉपर्टी की कीमतों में आने वाले समय में भी तेजी यूहीं देखने को मिलने वाली है।


इन इलाकों में भी बढ़े प्रॉपर्टी के दाम-


इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने बताया कि साउथ सिटी 2, (Property price in south city) HUDA सेक्टर्स में पुरानी सोसायटी और सेक्टर 67, द्वारका एक्सप्रेसवे या सोहना रोड जैसे क्षेत्रों में ऑप्शंस को देखना काफी ज्यादा जरूरी है। एक अन्य यूजर ने बताया कि गुरुग्राम (Gurugram property rates) के लिए 1.8 करोड़ रुपये बहुत कम हैं। उसने यूजर को द्वारका एक्सप्रेसवे चेक करने की राय दी है।