home page

Ghaziabad : बाहर लगा था स्पा सेण्टर का बोर्ड और अंदर चल रहा था ये काम, पकड़े गए 100 लड़के लड़कियां

Police raid : इस बड़े मॉल में पुलिस ने अचानक छापेमारी करके 100 लड़के लड़कियों को पकड़ा है, बहार स्पा सेंटर का बोर्ड लगा था और अंदर देह व्यापर का धंदा शरेआम चल रहा था | आइये डिटेल में जानते हैं पूरी खबर 

 | 
Ghaziabad

HR Breaking News, New Delhi :  गाजियाबाद के चर्चित मॉल में स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और 100 के करीब युवक युवतियों को मौके से पकड़ा.  गाजियाबाद के स्पा सेंटर पर रेड में दर्जनों युवक-युवती हिरासत में लिए गए हैं. गाजियाबाद कमिश्नरेट थाना लिंक रोड पुलिस ने ये छापेमारी की थी और इतने बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था.

Police raid : होटल में थे 3 लड़कियां और 7 लड़के, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

गाज़ियाबाद के ट्रांस हिंडन (Trans Hindon) डीसीपी विवेक चंद्र यादव की स्पेशल टीम ने पैसेफिक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की.बड़ी तादाद में युवक और युवतियों को मौके से पकड़ा गया. कुल 61 युवती और 39 युवकों को हिरासत में लिया गया.पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार संयुक्त ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक यादव के नेतृत्व में छापेमारी के बाद यह गिरोह पकड़ा गया.

हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने इनमें से पूछताछ के बाद कितने लोगों को गिरफ्तार किया है. कितने युवक युवतियां छोड़े गए हैं औऱ उन्हें किन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है, इसको लेकर जानकारी मिलना बाकी है. लेकिन मॉल (Pacific Mall) में जहां परिवार अपने बच्चों, बीवी और अन्य लोगों को लेकर आते हैं, वहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चौंकाने वाला है. पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिर यह गंदा धंधा कब से चल रहा था और इसका मास्टरमाइंड कौन है. क्या यहां अश्लील वीडियो तो नहीं बनाए जा रहे थे. पुलिस ने स्पा मालिक और संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

Police raid : होटल में थे 3 लड़कियां और 7 लड़के, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और उत्तराखंड तक फैले बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इसका मास्टरमाइंड दूरदराज बैठकर ही मानव तस्करी का पूरा गिरोह संचालित कर रही थी. 14 मई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार के इस बड़े गिरोह को पकड़ा था. इस गिरोह का काम करने का तरीका बेहद खुफिया था और सिर्फ नंबरों के सहारे ही पूरा रैकेट काम कर रहा था. 

ट्रांस हिंडन जोन (Trans Hindon Zone) के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि  पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ की गई है. पैसिफिक मॉल में तमाम परिवार अपने बच्चों, बीवी और बुजुर्गों को लेकर आते हैं और इसी मॉल के स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था. ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कई जगहों पर स्पा सेंटर हैं, शॉपिंग मॉल में भी स्पा सेंटर संचालित होते हैं. जल्द ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा.

Police raid : होटल में थे 3 लड़कियां और 7 लड़के, पुलिस ने ऐसे पकड़ा