home page

Delhi Metro से सफर करने वालों को सौगात, बनाए जाएंगे 3 नए ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन, लोकेशन हुई फाइनल

Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल आपको बता दें कि शहर में तीन नए ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। इन स्टेशनों से सफर करना आसान होगा और ट्रेन बदलने की झंझट कम होगी। इसके लिए लोकेशन भी फाइनल कर दी गई है, जिससे दिल्ली की कनेक्टिविटी पहले से और बेहतर हो जाएगी... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Delhi Metro से सफर करने वालों को सौगात, बनाए जाएंगे 3 नए ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन, लोकेशन हुई फाइनल

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) कई सालों तक दिल्ली मेट्रो का इकलौता ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन (Triple-interchange station) कश्मीरी गेट रहा, लेकिन अब यह अकेला नहीं रहेगा। दिल्ली मेट्रो के नक्शे में जल्द ही तीन नए सुपर हब जुड़ने वाले हैं। फेज-4 के तहत आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर (lajpat nagar) ऐसे स्टेशन बनेंगे, जहां एक ही जगह तीन-तीन मेट्रो लाइनें आपस में मिलेंगी।

इस बदलाव से उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम दिल्ली का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा, ट्रेन बदलने की झंझट कम होगी और समय की बचत भी होगी।

दिल्ली मेट्रो का यह विस्तार यात्रियों के सफर को और स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। डीएमआरसी के अनुसार आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन भविष्य में ट्रिपल-इंटरचेंज हब (Triple-interchange hub) के रूप में काम करेंगे। इससे शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर करना और भी तेज़ और आसान हो जाएगा।

कश्मीरी गेट स्टेशन रेड, येलो और वायलेट लाइन से जुड़ा-
फिलहाल, कश्मीरी गेट स्टेशन रेड, येलो और वायलेट लाइन को जोड़ता है और रोजाना भारी संख्या में यात्री यहां से सफर करते हैं। यह स्टेशन उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली (North-West Delhi) को मध्य और दक्षिण दिल्ली से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।

दिल्ली को मिलेंगे 3 नए ट्रिपल-इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन-
फेज-4 के तहत, आजादपुर स्टेशन पर येलो, पिंक और मैजेंटा लाइनें आपस में जुड़ेंगी। इससे उत्तर, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के बीच सफर करते समय बार-बार लाइन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह स्टेशन 2026 के अंत तक ट्रिपल-इंटरचेंज हब के रूप में चालू हो जाएगा।

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस और ग्रीन लाइन से जुड़ेगा-

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस और ग्रीन लाइन को जोड़ेगा, जिससे एयरपोर्ट, सेंट्रल दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। हालांकि, ग्रीन लाइन का विस्तार अभी शुरू नहीं हुआ है और इसके चालू होने में कुछ साल लग सकते हैं। वहीं, लाजपत नगर स्टेशन वायलेट (Lajpat Nagar Station Violet), पिंक और प्रस्तावित गोल्डन लाइन से जुड़ेगा, जिससे दक्षिण दिल्ली में ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ-साउथ कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

फेज-5 (ए) में ट्रिपल-इंटरचेंज: सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन-

इसके अलावा, फेज-5 (ए) में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन (Central Secretariat Station) को भी ट्रिपल-इंटरचेंज बनाने की योजना है, जहां येलो, वायलेट और मैजेंटा लाइन मिलेंगी। इससे सेंट्रल विस्टा और सरकारी इलाकों तक पहुंच और आसान होगी. डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशनों से यात्रा समय घटेगा, मेट्रो का इस्तेमाल बढ़ेगा और सड़क ट्रैफिक और प्रदूषण कम (Less traffic and pollution) करने में मदद मिलेगी।