home page

Delhi NCR में 1000 एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Delhi NCR New Global City : राजधानी दिल्ली आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ऐसे में यहां पर हर कोई रहना चाहता है जिसकी वजह से दिल्ली में तेजी से आबादी बढ़ रही है। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए सरकार दिल्ली एनसीआर में नए नए शहरों का निर्माण कर रही है। अब दिल्ली एनसीआर में 1 हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी। इस नए शहर में लोगों को खास सुविधाएं मिलेंगी। चलिए जानते हैं - 

 | 
Delhi NCR में 1000 एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

HR Breaking News - (Delhi New City Update) दिल्ली एनसीआर में नए नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। सरकार अब दिल्ली में नई ग्लोबल सिटी बसाने वाली है। इस शहर में दिल्ली वालों को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। इस ग्लोबल सिटी को सेक्टर-36 में 1 हजार से अधिक एकड़ में डेवलेप किया जाएगा। ग्लोबल सिटी में वर्ल्ड क्लास (World Class New Global City) सुविधाएं मिलने वाली है। यहां सीवर, पानी, गैस, बिजली, मोबाइल टावर, सीसीटीवी सहित अन्य पब्लिक यूटिलिटी की सुविधाएं टनल में होंगी। 

ग्लोबल सिटी में बनाई जाएगी ये खास टनल - 

ग्लोबल सिटी (Delhi New Global City) में लगभग 18 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण किया जाएगा जो बड़े काम की होगी। इस टनल के बनने से सीवर, पानी, गैस या कोई भी दिक्कत होने पर सड़कों को नहीं खोदना पड़ेगा। टनल में जाकर मिकेनिक या कर्मचारी रिपेयरिंग का काम आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि ऐसी टनल पहले किसी भी शहर में नहीं बनाई गई है। यह पहली ग्लोबल सिटी (Delhi New Global City News) होगी, जिसमें टनल का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले किसी लाइन के खराब होने पर पूरी सड़क को खोद दिया जाता था, जिसकी वजह से वाहन चालकों तो परेशानी होती थी इसके साथ ही सरकार को अधिक खर्चा आता था। 

बता दें कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Global City News) के सेक्टर-36 के आसपास 1 हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी का विस्तार किया जा रहा है। नय शहर के डेवलेपमेंट का काम काफी समय से चल रहा है। हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि यहां रोड निर्माण का कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस सिटी के अंदर ही रेजिडेंशल, कर्मशल, मेडिकल, एजुकेशन की सुविधा होगी। यहीं एसटीपी (STP) और डब्ल्यूटीपी (WTP) की सुविधा भी होगी। इस सिटी को जनसंख्या के अनुसार बसाया जा रहा है। सरकार का मकसद है कि ग्लोबल सिटी (New Global City) में भीड़भाड़ न होकर लोगों को सभी लग्जरी सुविधाएं मिलें। 

नई सिटी में कहीं भी नजर नहीं आएगी वायर - 

इस ग्लोबल सिटी (Global City Latest Update) में सबसे अहम बात यह होगी कि मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की वायर बाहर नजर नहीं आएगी। इसके अलावा पोल भी दिखाई नहीं देंगे। यहां पहले फेज में 10 किलोमीटर और दूसरे फेज में 8 किलोमीटर लंबी एक टनल का निर्माण किया जाएगा। इस टनल में नीचे पूरी तरह चलने और खड़ा रहने का स्पेस होगा। इसके साथ में दीवारों पर दोनों ओर लाइनें और वायर बिछाई जाएगी, जिससे किसी प्रकार की भी खराबी होती है तो इसके अंदर जाकर मिकेनिक आसानी से इसे ठीक कर सकेगा। 

पहले फेज में खर्च होंगे 900 करोड़ रुपये -


 
वायर, सीवर गैस पाइप आदि चीजों से जुड़ी दिक्कत को ठीक करने के लिए टनल में नीचे जाने के लिए थोड़े से अंतराल के बाद नीचे सीढ़ियां बनाई जाएगी। ऐसे में पब्लिक यूटिलिटी की कोई भी लाइन खराब होने पर उखाड़ने की आवश्कता नहीं पडेगी। इसके साथ ही रोड पर ट्रैफिक जाम भी नहीं लेगा। इस सिटी का पहले फेज का काम जनवरी-2027 तक पूरा होगा। 


पहले फेज में 900 करोड़ रुपये की लागत आएगी।  एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) के एजीएम अरुण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्लोबल सिटी में 18 किलोमीटर एरिया में टनल का निर्माण किया जाएगा। यहां सभी पब्लिक यूटिलिटी अंडरग्राउंड होंगी। पहले फेज में 10 किलोमीटर एरिया में टनल बनाई जाएगी।