home page

NCR के इस शहर में बन रही ग्लोबल सिटी, 1 हजार एकड़ जमीन पर की जाएगी डेवलेप, 2027 तक पूरा होगा काम

NCR - एनसीआर के इस शहर में ग्लोबल सिटी एक हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित हो रही है, जहां विश्व-स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सीवर, पानी, गैस या कोई भी दिक्कत होने पर रोड खोदने की जरूरत नहीं होगी...  इस परियोजना का पहला चरण जनवरी 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है-

 | 
NCR के इस शहर में बन रही ग्लोबल सिटी, 1 हजार एकड़ जमीन पर की जाएगी डेवलेप, 2027 तक पूरा होगा काम

HR Breaking News, Digital Desk- सेक्टर-36 की ग्लोबल सिटी एक हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित हो रही है, जहां विश्व-स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। यहां सीवर, पानी, गैस, बिजली, मोबाइल टावर (mobile tower), सीसीटीवी और अन्य सभी सार्वजनिक उपयोगिताएं 18 किलोमीटर लंबी टनल (Tunnel) में होंगी। 

सीवर, पानी, गैस या कोई भी दिक्कत होने पर रोड खोदने की जरूरत नहीं होगी। टनल के लिए बनाई गईं सीढ़ियों से नीचे जाकर मिकेनिक या कर्मचारी रिपेयरिंग का काम कर सकेंगे। ऐसा पहली बार शहर में होगा। इससे पहले किसी लाइन के खराब होने पर पूरी रोड खोदनी पड़ती थी, जिससे ट्रैफिक (traffic) भी बाधित होता था।

सेक्टर-36 और आसपास के 1,000 एकड़ में बन रही ग्लोबल सिटी का रोड निर्माण कार्य 60% पूरा हो गया है। यह सिटी आवासीय, वाणिज्यिक, चिकित्सा और शिक्षा सुविधाओं से युक्त होगी। इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और जल शोधन प्लांट (WTP) भी होंगे, जिनकी क्षमता यहां रहने वाली जनसंख्या के अनुसार होगी।

कहीं नहीं दिखेंगे पोल और वायर-

इस अत्याधुनिक सिटी की खासियत यह होगी कि सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई तार या पोल दिखाई नहीं देगा। पहले चरण में 10 किलोमीटर और दूसरे चरण में 8 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंगें (long underground tunnels) बनेंगी। इन सुरंगों में नीचे चलने और खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह होगी, और दीवारों पर दोनों ओर तार व लाइनें होंगी. इससे किसी भी खराबी की स्थिति में मैकेनिक या कर्मचारी (employee) खड़े होकर आसानी से मरम्मत कर सकेंगे।

900 करोड़ में होगा पहले फेज़ का काम-

टनल में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर नीचे जाने के लिए सीढ़ियां होंगी, जिससे रखरखाव का काम आसान हो जाएगा। इस परियोजना का पहला चरण जनवरी 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिस पर 900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) के एजीएम अरुण गर्ग के मुताबिक, ग्लोबल सिटी (global city) में 18 किलोमीटर एरिया में टनल बनेगी। यहां सभी पब्लिक यूटिलिटी अंडरग्राउंड होंगी। पहले फेज में दस किलोमीटर एरिया में टनल बनेंगी।