Gold Price : 1947 में इस रेट पर मिलता था सोना, कीमत जान आपको भी नहीं होगा विश्वास

HR Breaking News (ब्यूरो) : इस 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day 2023) मनाने जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था। आजादी के 76 साल पूरे हो चुके हैं। इस तरह इस 15 अगस्त को आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस होगा। इन 76 वर्षों में देश में काफी कुछ बदल गया है। अर्थव्यवस्था के मामले में आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है।
इन 76 वर्षों में देश में महंगाई भी काफी बढ़ी है। क्या आप जानना चाहेंगे कि आजादी के बाद से सोना कितना महंगा हो गया है? सोना ना सिर्फ जुलरी के रूप में काम आता है, बल्कि यह एक अच्छा निवेश विकल्प भी है। सोने ने बीते वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 की अवधि में 15 फीसदी का शानदार रिटर्न (Gold Return in FY23) दिया था।
इस दिन वापिस पाकिस्तान चली जाएगी Seema haider, सदमे में सचिन
आजादी के समय क्या भाव था सोना
सोने की कीमतें आजादी के समय काफी कम थीं। साल 1942 में जब दूसरा विश्व युद्ध और देश में 'भारत छोड़ो आंदोलन' चरम पर था, उस समय सोने की कीमत 44 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इंडियन पोस्ट गोल्ड कॉइन सर्विसेज के अनुसार, आजादी के समय साल 1947 में सोने का भाव बढ़कर 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आजादी के बाद सोने के भाव में सबसे बड़ी गिरावट साल 1964 में आई थी।
उस समय सोने का भाव 63.25 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इसके बाद सोने की कीमतें तेजी से बढ़ीं। साल 1970 में सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके बाद साल 1975 में यह 540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1980 में 1,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। साल 1985 में सोने की कीमत थी 2,130 रुपये प्रति 10 ग्राम। साल 1990 में यह बढ़कर 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। साल 2000 में सोने का भाव बढ़कर 4,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा था।
इन 5 वर्षों में जमकर बढ़े भाव
साल 2005 से 2010 के बीच सोने के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ। 2005 में सोने की कीमत 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यह 2010 में बढ़कर 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची। साल 2020 आते-आते यह कीमत 48,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अब आज सोना 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा है। कुछ महीने पहले ही सोने का भाव 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया था।
1 लाख के हो जाते साढ़े 6 करोड़
अगर आपने आजादी के समय 10 हजार रुपये का भी सोना लिया होता, तो आज आपका इन्वेस्टमेंट 66,47,500 रुपये का हो जाता। वहीं, अगर कोई व्यक्ति आजादी के समय एक लाख रुपये का सोना खरीदकर रख लेता, तो आज वह 6 करोड़ 64 लाख रुपये का मालिक होता।
665 गुना बढ़ गए सोने के दाम
आजादी के बाद से सोने के दाम 665 गुना से अधिक बढ़ गए हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस समय अगर आपने सोना खरीदा होता तो आज आप मालामाल हो जाते। आजादी के समय सोने का भाव 88.62 रुपये प्रति 10 पर था। वहीं, इस समय एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड करता दिखा है। इस तरह सोना आजादी से लेकर अब तक की अवधि में 66,475 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
SBI और ICICI बैंक ग्राहकों को अकाउंट में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस, जानिए नए नियम
सोने की कीमतों में कब होता है इजाफा?
वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती या मंदी हो, शेयर मार्केट गिर रहे हों, दुनिया में कोई भू-राजनीतिक तनाव हो या बाजार में अनिश्चितता का माहौल हो, तो सोने में तेजी आती है। सोना सेफ हैवन एसेट माना जाता है। जब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता या अनिश्चितता आती है और शेयर बाजार गिरने लगते हैं, तो निवेशक सोने का रुख करते हैं। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद करने पर भी सोने के दाम ऊपर जाते हैं।