home page

खुशखबरी : जिन किसानों की अधिग्रहण में गई जमीन, उनको अब मिलेगा 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा

Land acquisition : सरकार की ओर से समय-समय पर किसानों से विकास के लिए जमीन खरीदी जाती है। यह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के द्वारा ली जाती है, जिससे किसानों को उचित मुआवजा देने का काम सरकार करती है। अब उन किसानों की मौज होगी, जिनकी जमीन टाउनशीप, एक्सप्रेसवे समेत कई वजहों से अधिग्रहण में गई है। 
 | 
खुशखबरी : जिन किसानों की अधिग्रहण में गई जमीन, उनको अब मिलेगा 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा

HR Breaking News (Land acquisition compensation) किसानों की जमीन के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा अपडेट है। बहुत सारे किसानों को अब 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा। इन किसानों की जमीन पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है। इसको लेकर विधायक की ओर से मदद की जा रही है। चलिए जानते हैं पूरा मामला- 

6 हजार से ज्यादा किसानों की गई थी भूमि


अलग-अलग प्रोजेक्ट के तहत किसानों को भूमि का मुआवजा (Land acquisition compensation) दिया गया है। अब इसमें कुछ अतिरिक्त मुआवजा रहता है। इसको लेकर किसानों की समस्या का समाधान कराया जा रहा है। इन किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा। 

बचा हुआ है अतिरिक्त मुआवजा


उत्तर प्रदेश के आगरा के एत्मादपुर और खंदौली के किसानों की भूमि अधिग्रहित (Land acquisition) की गई थी। जेपी ग्रुप टाउनशिप की ओर से अधिग्रहित भूमि का बचा हुआ अतिरिक्त मुआवजा बचा हुआ है। इस 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा को विधायक (MLA) के प्रयास से जल्द किसानों को दिलाया जाएगा। किसानों की समस्या के समाधान के लिए विधायक की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


कहां कितनी भूमि हुई है अधिग्रहित


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) की एत्मादपुर तहसील के छलेसर, गढ़ी रामी, बंगारा, नगला नत्थू, नगला गोला, चौगान, नगला तल्फी, बिहारीपुर व कुबेरपुर समेत खंदौली क्षेत्र में 6 हजार से ज्यादा किसानों से 491 हेक्टेयर टाउनशिप, 25 हेक्टेयर इंटर चेंज, 25 हेक्टेयर टोल प्लाजा, 25 हेक्टेयर फेसिलिटी सेंटर व 312 हेक्टेयर यमुना एक्सप्रेसवे रोड के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 2009 में भूमि का अधिग्रहण किया था। 

इस भूमि के अधिग्रहण (Land acquisition compensation) के दौरान जेपी ग्रुप की ओर से किसानों को 64.7 प्रतिशत ज्यादा मुआवजा देने का वादा किया था। यह मुआवजा किसानों को फिलहाल नहीं मिला है। इसके लिए किसानों की ओर से काफी समय तक कई धरने प्रदर्शन किए गए।

किसानों ने की सीईओ से मुलाकात


अब इस मामले में पिछले मंगलवार को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र (Assembly) के भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के (BJP MLA) साथ किसान मनोज शर्मा, रनवीर सिंह, योगेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह व सचिन के संग नोएडा में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान किसानों की समस्या से उनको अवगत कराया गया।

विधायक की ओर से बताया गया है कि जनवरी के अंत तक किसानों को अतिरिक्त 64.7 मुआवजे (Land acquisition compensation) का वितरण होना आरंभ हो जाएगा। दूसरी तरफ, जिन किसानों ने अभी तक कोई मुआवजा नहीं लिया है, उस पर भी चर्चा कर जल्द निस्तारण करने की बात कही गई है।