Noida Metro में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज, अब बनेगा नया कॉरिडोर
Noida Metro Update :नोएडा में लगातार मेट्रो का विस्तार हो रहा है। अब यूपी सरकार ने एक और बड़ा अपडेट जारी किया है। अब नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों को काफी राहत मिलने वाली है। यहां पर एक नए कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन के विस्तार की प्लानिंग की जा रही है।
HR Breaking News (new metro line)। औद्योगिक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अब मेट्रो पर जोर दिया जा रहा है। सरकार यहां नई-नई मेट्रो लाइनों का निर्माण करवा रही है।
इससे लोगों को सुगम यातायात की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ ही नोएडा की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। वहीं, हाल ही में नोएडा (noida new metro line) में एक नया कॉरिडोर बनने जा रहा है। चलिए जानते हैं इस प्रोजेक्ट पर कब से काम शुरू होगा।
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक का सफर होगा आसान
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक सफर करने वालों को राहत मिलने वाली है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC Latest Project) की एक्वा लाइन (Aqua Line) के विस्तार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अब मेट्रो सेवा बोटेनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर-142 तक पहुंचने वाली है।
11.56 किमी लंबे इस कॉरिडोर के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स में प्रजेंटेशन शुरू किया जा चुका है। प्रजेंटेशन के दौरान NMRC के एमडी ने योजना (Metro Line project) की वायबिलिटी, संभावित यात्रियों की संख्या और लाभ-हानि जैसे कई बिंदुओं पर अधिकारियों को जानकारी दी।
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर
इस नए मेट्रो कॉरिडोर के बनने के बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा (Delhi to Greater Noida) जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है। अभी ग्रेटर नोएडा जाने के लिए यात्रियों को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन उतर के NMRC के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन तक जाना पड़ता है।
यहां पर से परी चौक के लिए मेट्रो (Delhi to Greater Noida Distance through metro) पकड़ना पड़ता है। ऐसे में इस नए मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद दिल्ली से आने वाले यात्री सीधा बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक सीधा जाया जा सकता है।
रूट पर होगा 8 मेट्रो स्टेशन का निर्माण
इस नए मेट्रो कॉरिडोर पर अनुमानित 1 से 1.25 लाख लोग रोजाना सफर करने वाले हैं। पांच साल पहले तैयार की गई डीपीआर के आधार पर यह कॉरिडोर (Metro Coridor in UP) बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन का निर्माण होने वाला है।
इसमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज मेट्रो स्टेशन (Panchsheel Balak Inter College Metro Station) को शामिल किया गया है। इस लाइन का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा। वहीं पूरे प्रोजेक्ट पर आने वाली लागत के बारे में बात करें तो ये करीब 2254.35 करोड़ रुपए की रहने वाली है।
केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
इससे पहले इसी महीने केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक के मेट्रो विस्तार को मंजूरी दे दी थी। इस 2.6 किमी लंबे एलिवेटेड ट्रैक (Elevated Track) पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाने वाले हैं। बोड़ाकी में बड़ा टर्मिनल स्टेशन विकसित किया जाएगा। इस लघु विस्तार पर अनुमानित खर्च 416 करोड़ रुपये है। एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही केंद्र से आधिकारिक मंजूरी (Greater Noida Depot) का पत्र प्राप्त होगा वैसे ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
