home page

Good News For UP : उत्तर प्रदेश के एक और शहर में चलेगी नमो भारत ट्रेन, यह होगा ट्रेन का रूट

UP News : यूपी शहर उन्नति की रफ्तार में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले से ही यूपी के कई शहरों में नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही है और अब जल्द ही यूपी (Good News For UP) के एक ओर शहर में नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा और इस नमो भारत के लिए ट्रेन का रूट फाइनल किया जा चुका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के कुछ हिस्सें में नमो भारत ट्रेन का चलाया किया जाएगा।
 | 
Good News For UP : उत्तर प्रदेश के एक और शहर में चलेगी नमो भारत ट्रेन, यह  होगा ट्रेन का रूट

HR Breaking News : (UP News ) वैसे तो यूपी के कई शहरों को पहले से नमो भारत ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलता आ रहा है, लेकिन अब हाल ही में यूपी के एक और शहर को नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। अब यूपी के इन जिलों में नमो भारत ट्रेन (namo bharat train) फर्राटा भरते नजर आने वाली है। यूपी के इस नए शहर में नमो भारत ट्रेन संचालन को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

कहां चलेंगी नमो भारत ट्रेनें


ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक फरीदाबाद के रास्‍ते नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train via Faridabad) का निर्माण किया जाएगा। यह कॉरिडोर तकरीबन 65 किलोमीटर लंबा होगा और नोएडा के सेक्‍टर 142-168 चौक पर नमो भारत ट्रेन का स्‍टेशन बनेगा। इसके बाद अगले स्‍टेशन का निर्माण ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में होगा। इन फ्यूचर में नमो भारत ट्रेन को जेवर मौजुद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे तौर पर कनेक्ट किया जाएगा। 


बता दें कि इस कॉरिडोर (UP New Metro Corridor) पर ऐसे ही ट्रैक तैयार किया जाएगा। ताकि नोएडा से गुरुग्राम तक नमो भारत ट्रेन का संचालन 180 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से किया जा सकें। 

इतनी आएगी लागत


इस नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train Updates) के संचालन से हर रूट पर हर पांच से सात म‍िनट में ट्रेन मौजुद कराई जाएगी। लागत की बात करें तो 65 किलोमीटर रूट को बनाने में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। इस रूट पर नमो भारत ट्रेन के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी को चुना जा रहा है और अगले तीन महीने में डीपीआर (Namo Bharat Train DPR) तैयार हो जाएगी।

कहां-कहां होंगे गुरुग्राम में स्‍टेशन 


बता दें कि गुरुग्राम में इफ्को चौक (IFFCO Chowk in Gurugram) के पास पहले स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद गोल्‍फ कोर्स पर सेक्‍टर 54 में मेट्रो का दूसरा स्‍टेशन बनेगा और फरीदाबाद के बाटा चौक में तीसरे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। फरीदाबाद के सेक्‍टर 85-86 में आखिरी स्टेशन होगा। 65 किलोमीटर लंबे नमो भारत (UP Namo Bharat Project) ट्रेन के इस रूट पर ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक 6 स्‍टेशन का निर्माण किया जाने जाने वाला है और आगे तीन स्‍टेशन और बढ़ाया जा सकता है। 

तीन और स्‍टेशन का होगा निर्माण


दिल्‍ली के अशोक नगर (Ashok Nagar, Delhi) से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। अब नई ट्रेन के संचालन से 81 किलोमीटर लंबा सफर पूरा होने में तकरीबन 45 म‍िनट का वक्त लगेगा। मेरठ-दिल्‍ली नमो भारत (UP New Project) ट्रेन गाजियाबाद, आनंद विहार से होते हुए दिल्‍ली के अशोक नगर तक जाती है। अभी इस रूट पर नमो भारत के तीन और स्‍टेशन के निर्माण का कार्य चल रहा है।