UP वालों के लिए गुड न्यूज, यहां बसाया जाएगा नोएडा जैसा नया शहर, 21 गांवों का सर्वे पूरा
UP New City : यूपी की योगी सरकार की ओर से अब प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश में नोएडा जैसा नया शहर (UP New City ) बसाए जाने का प्लान तैयार किया गया है और इस प्रोजेक्ट के विकास के लिए 21 गांवों का सर्वे का काम पूरा हो गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (UP New City) बीते कुछ समय में नोएडा शहर विकासीकरण के मामले में खूब उभरा है। अब प्रदेश में शहरों की व्यवस्थाओं को पहले से कहीं अधिक बेहतर बनाने के लिए नोएडा जैसा एक ओर नया शहर बसाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। यूपी (UP Hi Tech City) में इस नए शहर को बसाने के लिए 21 गांवों का सर्वे का काम किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में कौन सा नया शहर बसाए जाएगा।
योगी सरकार ने की घोषणा
यूपी की योगी सरकार (Yogi government) दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विस्तारीकरण को लेकर सजग हो गई है। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब यूपी में गाजियाबाद के विस्तार की मेगा प्लानिंग तैयार की गई है। योगी सरकार की ओर से कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया गया था कि गाजियाबाद के विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब जाकर निगम ने ग्रेटर गाजियाबाद के निर्माण के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
इतना हुआ ग्रेटर गाजियाबाद के निर्माण का काम
अब यूपी में ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad in UP) के निर्माण के लिए नगर निगम और प्रशासन से जुड़े विभाग के अधिकारी अब तेजी से निर्माण के काम में लगे हुए हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों से कहा गया है कि जनसंख्या और अन्य पहलुओं पर गौर कर एक मैप तैयार किया जाएगा और उसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। निगम की ओर से कार्य में तेजी दिखाते हुए 21 गांवों का सर्वे करके रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। अब निगम एक बार फिर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रही है।
21 गांवों को जोड़ बनेगा ग्रेटर गाजियाबाद
अब योगी सरकार की ओर से ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad News) शहर को बसाए जाने के लिए कुल 21 गांवों को जोड़े जाने का प्लान है। इन गांवों में खोड़ा, कनावनी, लोनी और डासना नगर पंचायत जैसे 21 गांवो का नाम शामिल है। अब इन सभी जगहों के मैप का मिलान किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। तैयार हुई रिपोर्ट को जिलाधिकारी के पास भेजा जाना है। उसके बाद ये रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
कब बढ़ेगा आगे का प्रोसेस
जैसे ही शासन के पास से इन रिपोर्ट को मंजूरी मिलेगी, उसके बाद इस प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ेगा।नगर आयुक्त का कहना है कि ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) का प्राथमिक मैप तैयार हो गया है। हालांकि अभी फाइनल डिसिजन से पहले बदलाव हो सकता हैं। जैसे ही इसको सभी विभागों की सहमति मिलती है, उसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।
