home page

Gujarat news : पुलिस स्टेशन में महिला ने की अजीब शिकायत, बोली ' पति नहीं बनता संबंध '

Gujarat police के पास एक महिला एक अजीब शिकायत लेकर आयी और बताया की उसका पति उसके साथ संबंध नहीं बताता और इसके ऊपर पुलिस ने क्या रियेक्ट किया, आइये जानते हैं 

 | 
पुलिस स्टेशन में महिला ने की अजीब शिकायत, बोली ' पति नहीं बनता संबंध ' 

HR Breaking News, New Delhi : गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagadh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची और उसके खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का मामला दर्ज कराया. पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उसके साथ रिलेशन नहीं बनाए. वह उससे दूर भागता है. इससे वह खुश नहीं है. इसके बाद पत्नी अपनी शिकायत लेकर जूनागढ़ महिला थाने पहुंच गई. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद नवविवाहिता ससुराल छोड़कर अपने फिलहाल अपने माता-पिता के पास रह रही है.

Noida News : पत्नी को मायके भेज घर बुला ली गर्लफ्रेंड, पत्नी ने देखा तो करदी धुनाई

टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शिकायत के मुताबिक फरवरी 2022 में कपल की शादी पोरबंदर में हुई थी. शादी के दो हफ्तों में पत्नी को एहसास हो गया कि उसके पति को उसके पति को फिजिकल रिलेशन बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. पत्नी का आरोप है कि जब भी वह पति के पास जाने की कोशिश करती वह दूर भागने लगता था.

शिकायत की तो मिली धमकी

Noida News : पत्नी को मायके भेज घर बुला ली गर्लफ्रेंड, पत्नी ने देखा तो करदी धुनाई


महिला का कहना है कि पति ने शादी तो की लेकिन कभी उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया. नवविवाहिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने अपने husband के इस व्यवहार की शिकायत ससुराल वालों से की तो उन्होंने उसे ही फटकार लगाई और इस विषय पर कही चर्चा नहीं करने को कहा. पत्नी का आरोप है कि जब पति को पता चला कि उसने इस बात की शिकायत अपने माता-पिता से की है तो उसे कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई.

दहेज प्रताड़ना का आरोप
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास ने उससे दहेज की मांग की थी. ससुराल वाले उसे यह कहकर ताने देते थे कि उसके पिता ने दहेज के नाम पर उसे कबाड़ दिया है. उसका कहना है कि एक बार सास ने 200 रुपये चोरी का करने का भी आरोप लगाया. नवविवाहिता का कहना है कि इसकी वजह से वह अपने माता-पिता के पास रहने चली गई.

Noida News : पत्नी को मायके भेज घर बुला ली गर्लफ्रेंड, पत्नी ने देखा तो करदी धुनाई