Haryana : हरियाणा में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, 700 गांवों की बदल जाएगी तकदीर
New city : हरियाणा तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। दरअसल, बीते कई वर्षों से यहां डेवलमेंट काम हो रहा है। ऐसे में यहां अबादी तेजी से बढ़ रही है। लोगों को बेहतर अवासीय सुविधा देने के लिए सरकार ने राज्य में 5 नए शहर बसाने प्लान तैयार किया है। ये पांच नए शहर भविष्य में हरियाणा के विकास का बड़ा आधार माने जा रहे हैं। इन नए शहरों को आधुनिक शहरी प्लानिंग के तहत डेवलेप किया जाएगा। इन शहरों के बनने से 700 से अधिक गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। यहां प्रॉपर्टी के रेट तेजी से बढ़ेंगे। आईये नीचे खबर में जानते हैं -
HR Breaking News - (Haryana new city)। हरियाणा के विकास को गति देने के लिए सरकार अब एक बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। पिछले कुछ सालों से राज्य में परिवहन के क्षेत्र में सड़के नेशनल हाईवे एक्सप्रेसवे नई रेलवे लाइन का तेजी से विस्तार हुआ है। नई एक्सप्रेसवे बनने से राज्य के आसपास के इलाकों का विकास भी तेजी से हुआ है और आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। ऐसा ही कुछ NCR के KMP एक्सप्रेसवे से यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli Manesar Palwal Expressway) के साथ है।
हरियाणा सरकार इस एक्सप्रेसवे की दोनों और पांच नए शहर (new city) बसाने का मास्टर प्लान तैयार कर रही है। वहीं दूसरी ओर रियल एस्टेट सेक्टर में भी इस एक्सप्रेसवे के दोनों और लगातार कई प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहे हैं। यहां जमीन के रेट आसमान छूने लगे हैं। कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे की लंबाई 135.6 किलोमीटर है, जबकि पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) को जोड़ने पर इस पूरे रूट की लंबाई 270 किलोमीटर है।
HSIIDC को बड़ी जिम्मेदारी
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) के दोनों और पांच नई शहर डेवलप करने के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसरण सूचना विकास निगम लिमिटेड को यह जिम्मेदारी शांति है। HSIIDC के मुताबिक साल 2041 की अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए इन शहरों को डेवलप किया जा रहा है। इन 5 शहरों को आधुनिक तकनीक से लेस तैयार किया जाएगा। शहरों के निर्माण के लिए राज्य सरकार पंच ग्राम विकास प्राधिकरण का गठन कर चुकी है।
700 से अधिक गांवों की जमीन पर बनेंगे नए शहर -
पांच नए शहरों का निर्माण करने के लिए लगभग 760 गांव की भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। फिलहाल गांव के नाम लिस्ट नहीं है। दरअसल भूमि अधिग्रहण जॉइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य अभी प्रोसेस में है। माना जा रहा है कि यह गांव सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम नूंह और पलवल जैसे जिलों से होंगे। KMP एक्सप्रेसवे के दोनों और यह जिले आते हैं। नए शहर बनने से इन जिलों के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।
एक्सप्रेसवे के दोनों और बनाए जाने वाले नए शहर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेंटर के तौर पर भी उभरेंगे। रिपोर्ट के अनुसार नए शहरों (New cities in Haryana) को बसाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की रूपरेखा तैयार की जा रही है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह किसानों से मिले और जमीन की डिटेल भूमि पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित करें।
1000 एकड़ में विकसित हो रही ग्लोबल सिटी -
सोहना के निकट हरियाणा सरकार लगभग 1 हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी को डेवलप कर रही है, जहां आधुनिक सड़क नेटवर्क, पेयजल, एनर्जी मैनेजमेंट, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज जैसी सुविधाएं होंगी। उद्योग मंत्री के अनुसार, 10 नई इंडस्ट्रीय मॉडल टाउनशिप (IMT) हरियाणा के लिए भविष्य की रीढ़ साबित होगी। 10 में से 5 IMT को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है, वहीं 5 अनय IMT की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
