Haryana : हरियाणा सरकार इस एक्सप्रेसवे के किनारे बसाएगी नए शहर, 760 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
Haryana New City : हरियाणा के विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राज्य में नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं। अब सरकार ने हरियाणा में एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पांच हाईटेक शहर बसाने की तैयारी कर ली है। ये शहर आधुनिक सुविधाओं से लैसे तैयार किये जाएंगे। नई टाउनशिप (New Township) बसाने के लिए 760 गांव से 1 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी जाएगी। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News - (New City)। हरियाणा में सरकार लगातार डेवलपमेंट का कार्य कर रही है। इस कड़ी में राज्य में लगातार नए एक्सप्रेसवे बसाए जा रहे हैं। अब हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने हाल ही में राज्य में पांच नए शहर बसाने का ऐलान किया है। इससे राज्य के विकास को पंख लग जाएंगे। बता दें कि हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे अब नए इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल हब की रीढ़ बनने वाली है। सरकार इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 5 नए आधुनिक शहर (Haryana New City) डेवल करने जा रही है, जिन्हें 'पंचग्राम' नाम दिया गया है।
कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे की लंबाई 135.6 किलोमीटर है। इसे 6-लेन बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के चारों और से गुजरता है और सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह और पलवल जिलों से होकर गुजरता है। यह एक्सप्रेसेव जल्द ही इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल हब बनने वाला है।
एक्सप्रेसवे के दोनों और बसाये जाएंगे नए शहर -
अब हरियाणा सरकार ने KMP एक्सप्रेसवे के किनारे 'पंचग्राम' नाम के पांच नए आधुनिक शहर डेवलेप करने की योजना बनाई है। इन शहरों को विकसित करने की जिम्मेदारी हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) को सौंपी गई है। इन शहरों को 2041 की अनुमानित आबादी को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा। पंचग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन पहले ही किया जा चुका है। इन शहरों में इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रेजिडेंशियल इलाके होंगे, जो नए रोजगार और निवेश के केंद्र बनेंगे।
जमीन की कीमतों में आएगा उछाल -
नई टाउनशिप (New Township in Haryana) को विकसित करने के लिए लगभग 760 गांवों की जमीन का चिन्हित किया गया है। सरकार ने अधिकारियों को जमीन मालिकों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने और उन्हें ई-भूमि पोर्टल पर जमीन का विवरण अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने का आदेश दिया है। इससे हरियाणा के रियल एस्टेट (Real Estate) में उछाल आएगा। इसके अलावा इस नई टाउनशिप के आसपास लगते इलाकों में जमीन के रेट तेजी से बढ़ेंगे।
सरकार बना रही 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप -
मौजूदा समय में हरियाणा में कई बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। सोहना के पास 1000 एकड़ में एक ग्लोबल सिटी (Global City in Haryana) डेवलेप की जा रही है। इसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक सड़कें, सीवरेज, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, पीने का पानी और एनर्जी मैनेजमेंट की सुविधाएं होंगी। सरकार 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप भी बना रही है, जिनमें से 5 को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
एक्सप्रेसवे का किया जा रहा सुधार -
नए शहर (new city) बसाने के साथ-साथ सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। एक्सप्रेसवे (Expressway) के रखरखाव के संबंध में मानेसर से पलवल तक 53 किलोमीटर के हिस्से पर मरम्मत का काम चल रहा है। सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए गड्ढों, अवैध कट और रेलिंग की मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर अंडरपास, ओवरपास और 24 घंटे निगरानी प्रणाली है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद हरियाणा बनेगा औद्योगिक हब -
यह पूरा प्रोजेक्ट हरियाणा को एक औद्योगिक हब बनाने और NCR में कनेक्टिविटी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से जुड़ने से यात्रा का समय भी कम होगा। विकास की यह गति इस क्षेत्र के लोगों की किस्मत बदलने वाली है। यह एक्सप्रेसवे सोनीपत, खरखौदा, बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, मानेसर, नूंह, सोहना, हथीन और पलवल से होकर गुजरता है। इससे बनने से 700 से ज्यादा गांव की जमीनों की कीमतों (Land price hike) सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। इससे राज्य की आर्थिक स्थिति में तो सुधार होगा ही इसके साथ ही किसान भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
