Haryana New expressway : हरियाणा में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 2300 करोड़ की आएगी लागत
HR Breaking News (Expressways in Haryana) हरियाणा के लोगों को अब एक और रूट पर बिना ब्रेक पर पैर रखे गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। सफर आधे समय में पूरा हो जाएगा। दरअसल हरियाणा में एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से लोगों का सफर आसान हो जाएगा। करोड़ों रुपये के इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को लेकर पूरी डिटेल्स सामने आ गई हैं।
जाम से मिलेगी राहत
नया एक्सप्रेसवे (expressway in Haryana) बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। यह 2300 करोड़ का प्रोजेक्ट लोगों के सफर को आरामदायक बनाना सुनिश्चित करेगा। लोग बगैर बाधा के खुले रास्ते से अपने सफर को पूर्ण कर सकेंगे। ज्यादातर लोग आज के समय में खुद का व्हीकल रखना पसंद करते हैं, ऐसे लोगों के सफर को आसान बनाने का काम एक्सप्रेसवे करता है। अब तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों ने भी एक्सप्रेसवेज का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
केंद्र सरकार की ओर से दी गई मंजूरी
हरियाणावासियों को नए एक्सप्रेसवे (expressway Update) की सौगात केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। चलिए आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से-
इस रूट पर बनेगा एक्सप्रेसवे
हरियाणा (Haryana New expressway) के इस एक्सप्रेसवे को पलवल से शुरू किया जाएगा। यह अलीगढ़ तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। इससे दोनों प्रदेश के लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर लगते गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा। आसपास के इलाकों में प्रोपर्टी के दामों में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।
ईस्टर्न फेरिफेरल के इंटरचेंज से हो सकता है कनेक्ट
नए एक्सप्रेसवे (New expressway in UP Haryana) की लंबाई 32 किलोमीटर की होगी। इस एक्सप्रेसवे पर 2300 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न फेरिफेरल से जोड़ा जा सकता है। टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे तो पलवल में ईस्टर्न फेरिफेरल से कनेक्ट हो सकता है। निर्माण भी जल्द शुरू होने की संभावना है।
किन क्षेत्रों को मिलेगा ज्यादा लाभ
एक्सप्रेसवे (expressway Update) बनने से अलीगढ़ और पलवल को तो लाभ मिलेगा ही, साथ में अलीगढ़, मेरट व नोएडा के साथ गाजियाबाद को लाभ मिलेगा। इन इलाकों में अक्सर ज्यादा वाहनों का दबाव देखने को मिलता है। सड़कों से एक्सप्रेसवे पर वाहन शिफ्ट होने से जाम से छुटकारा मिलेगा।
43 गांवों में ली जा सकती है जमीन
इस एक्सप्रेसवे (New Expressway Update) के निर्माण के लिए जमीन भी खरीदी जानी है। काम शुरू होने पर अलीगढ़ जिले के ही 43 गांवों में जमीन खरीदी जा सकती है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से नोएडा और ग्रुरुग्राम में सफर आसान होने की संभावना है। इससे आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर और पलवल को भी लाभ होगा।
