home page

हरियाणा रोडवेज के परिचालकों को जल्द मिलेगी ई – टिकटिंग मशीन, सालों पुरानी योजना पर काम शुरू

HR Breaking News (संदीप बिश्नोई) : हरियाणा रोडवेज के परिचालकों की सालों से लटकी ई – टिकटिंग मशीन योजना पर अब काम तेजी से शुरू हो गया है। जिसे लेकर हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशालय ने ई – टिकटिंग मशीनों में किराया फीड करने को लेकर 18, 19 और 20 जनवरी को अलग अलग डिपो
 | 
हरियाणा रोडवेज के परिचालकों को जल्द मिलेगी ई – टिकटिंग मशीन, सालों पुरानी योजना पर काम शुरू

HR Breaking News (संदीप बिश्नोई) : हरियाणा रोडवेज के परिचालकों की सालों से लटकी ई – टिकटिंग मशीन योजना पर अब काम तेजी से शुरू हो गया है। जिसे लेकर हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशालय ने ई – टिकटिंग मशीनों में किराया फीड करने को लेकर 18, 19 और 20 जनवरी को अलग अलग डिपो के ट्रैफिक मैनेजर, उनके सहायकों को मुख्यालय बुलाया है।

यहां पर सभी डिपो की आपस में किराया सूची का क्रॉस मिलान कर इसे ई – टिकटिंग मशनी में फीड किया जाएगा। योजना के शुरू होने से परिवहन विभाग का भी लाखों रुपए का टिकट छपाई का खर्च बचेगा।

10 भैंसों की डायरी खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का dairy loan दे रही सरकार

जानिए कौन से रूट के अधिकारी को कब पहुंचना है मुख्यालय

निदेशालय के पत्र के अनुसार 18 जनवरी को अम्बाला, चरखीदादरी, दिल्ली, फतेहाबाद, गुरुग्राम और हिसार डिपो, 19 जनवरी को जींद, झज्जर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नारनौल और नूंह डिपो और 20 जनवरी को पलवल, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी, पानीपत और यमुनानगर डिपो के अधिकारियों को रूट, परमिट और सभी रूटों की किराया सूची के साथ मुख्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे पहुंचना होगा। यहां पर डिपो वाइज किराया सूची का क्रॉस मिलान किया जाएगा और इसमें मशीन में फीड किया जाएगा।

डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी

परिचालकों को ई-टिकटिंग मशीन मिलने के बाद परिचालक भी फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएंगे। समय की भी बचत होगी और यात्रियों को भी सुविधा रहेगी। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव अनूप लाठर ने कहा कि परिचालकों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द मशीनें उपलब्ध करवाई जाएं।

कोरोना काल में यह मशीनें परिचालकों के लिए संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार साबित हो सकती हैं।