Haryana - प्रदेश सरकार के सख्त आदेश जारी, हरिजन समेत इन दो शब्दों पर लगी रोक
Haryana News : केंद्र और राज्य सरकार लोगों को भलाई के लिए हरियाणा में समय-समय पर अहम फैसले लेती है। सरकार के कुछ समय पहले हरियाणा (word ban in Haryana) के कई गावों के नाम बदले थे। अब सरकार ने हरिजन समेत इन दो शब्दों पर रोक लगा दी है। खबर के माध्यम से जानिये इन शब्दों के बारे में।
HR Breaking News (Girijan word ban) हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब सरकार ने राज्य के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सख्त आदेश जारी करते हुए बताया है कि हरिजन (Harijan word ban in Haryana) समेत दो शब्दों पर रोक लगा दी गई है। इन शब्दों का यूज किया जाता है तो फिर सरकार द्वारा सख्त कदम उठाये जाएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
भाषा और शब्दावली को लेकर बनाये सख्त नियम
हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में भाषा और शब्दावली को लेकर एक सख्त निर्णय लिया है। सरकार (Haryana Chief Secretary) द्वारा सभी विभागों, सार्वजनिक संस्थानों और शिक्षण संस्थानों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिये हैं कि वे अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के संदर्भ में ‘हरिजन’ और ‘गिरिजन’ शब्दों (words ban in Haryana) का किसी भी स्थिति में उपयोग नहीं करना होगा।
जानिये क्या है पूरा मामला
सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, अब राज्य के किसी भी सरकारी रिकॉर्ड, (Haryana government News) पत्राचार, नोटशीट, आदेश, अधिसूचना या आधिकारिक संचार में ‘हरिजन’ और ‘गिरिजन’ जैसे शब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। इसके स्थान पर संविधान में उल्लिखित ‘अनुसूचित जाति (Scheduled Caste)’ और ‘अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe)’ शब्दों का ही यूज करना होगा।
Government of Haryana directs all its departments to discontinue the use of the terms 'Harijan' and 'Girijan' in any official communication pic.twitter.com/apIdnay4Mf
— ANI (@ANI) January 14, 2026
इन पर लागू होंगे आदेश
बता दें कि ये आदेश राज्य के प्रशासनिक ढांचे के हर स्तर पर लागू किया जा रहा है। इसमें सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, बोर्ड और निगम, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSUs latest News), मंडल आयुक्त, उपायुक्त (DC), उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को शामिल किया गया है। इन सभी को सरकार ने कहा है कि इस बात को सुनिश्चित करें कि भविष्य में किसी भी आधिकारिक दस्तावेज (SC ST News) में प्रतिबंधित शब्दों का यूज न किया न हो।
जानिये क्या होता है हरिजन शब्द का मतलब
बताया जाता है कि 'हरिजन' शब्द का प्रयोग सबसे पहले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) द्वारा किया गया है। महात्मा गांधी ने अनुसूचित जातियों को सम्मान देने के उद्देश्य से इस शब्द का यूज किया था। इसका मतलब है कि ईश्वर के लोग है। हालांकि, डॉ. भीमराव अंबेडकर इस शब्द के उपयोग के पक्ष में नहीं थे। उनका ये मानना था कि ये शब्द सामाजिक असमानता (Meaning of Harijan) को छुपाने की कोशिश करता है। इसके अलावा वे ‘दलित’ और संवैधानिक पहचान को अधिक उचित मानते थे।
सरकार ने दूसरी बार जारी किये निर्देश
हाल ही में सरकार द्वारा की गई समीक्षा के तहत ये सामने आया है कि कुछ विभाग द्वारा अब भी पुराने शब्दों का यूज किया जा रहा था। हालांकि पहले ही इस संबंध में दिशा-निर्देश (Haryana Government Latest Update) जारी किए जा चुके थे। इसी लापरवाही को देखते हुए सरकार ने दोबारा सख्त आदेश जारी कर दिये हैं और साफतौर पर बताया है कि भविष्य में किसी भी सरकारी संचार या रिकॉर्ड में ‘हरिजन’ और ‘गिरिजन’ शब्द (words ban in Haryana) का यूज पाए जाने पर इसे निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
