Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में होगी रिमझिम बारिश, जानिये मौसम का हाल
हरियाणा के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वहीं कई जिलों में धूप खिली हुई है तो कई जिलों में बाढ़ और पानी कहर बरपा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम-
HR Breaking News (नई दिल्ली)। हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके कारण कई जिलों में धूप खिली हुई है तो कहीं-कहीं बुंदाबांदी हुई है। पानीपत में सोमवार को हल्के बादल छाए हुए थे। वहीं, मौसम विभाग ने इस सप्ताह बारिश का अनुमान जताया गया है। पानीपत में रविवार देर शाम को बारिश करीब पांच एमएम बारिश दर्ज की गई। यमुना के साथ लगते गांवों में कई सौ एकड़ पानी फसल अभी पानी में है। किसानों को फसल खराब होने का खतरा सताने लगा है।
ये भी पढ़ें : लोन नहीं भरने वालों को RBI ने दी बड़ी राहत, बैंकों को जारी किए निर्देश
करनाल में रिमझिम बारिश-
करनाल में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक रिमझिम बारिश हुई है। जिसके बाद धूप निकली जिसे उमस की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन का बारिश का अनुमान लगाया है। करनाल से सभी क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है।
कैथल में निकली तेज धूप-
ये भी पढ़ें : Noida : रहने लायक नहीं है नोयडा की ये 5 हाउसिंग सोसायटियां, जांच में हुआ खुलासा
कैथल में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। बीते दो दिन आसमान में घने काले बादल छाए हैं। पिछले दो दिन से बारिश की स्थिति बन रही है। लेकिन बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग ने आगामी एक दिन तक बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सल्सियस दर्ज किया गया।