Haryana - अब प्रदेश के गांव भी होंगे स्मार्ट, 111 गांवों में बनेंगी स्मार्ट गलियां, देखें जिलेवार लिस्ट
HR Breaking News : (Haryana Government) हरियाणा सरकार की तरफ से अपने प्रदेश को विकसित करने के लिए कई तरह की कोशिश की जा रही है। हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए एक और नया कदम उठाया गया है। पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) द्वारा अब एक और पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत 111 गावों में स्मार्ट गलियां बनाई जाएगी। पंचायती राज विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को स्वच्छ, सुंदर तथा हर तरह की सुविधा से भरपूर बनाना है।
सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिलों में ऐसी ऐसी मुख्य गलियों को चुने जहां आना-जाना सबसे अधिक रहता हो और गली की चौड़ाई सही हो। इन गलियों को मॉडल गली के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि वे आधुनिक और अच्छी दिखें।
स्मार्ट गलियों में होंगे ये स्पेशल सुविधाएं
हरियाणा के 111 गावों में बनने वाली स्मार्ट गलियों (Construction of smart streets) में आधुनिक स्ट्रीट लाइटें, पैदल चलने के लिए फुटपाथ, पौधे और हरियाली, आकर्षक पेवर ब्लॉक, बेहतर नाली और सीवरेज व्यवस्था की सुविधा होगी। इन गलियों को सुविधाजनक और आकर्षक बनाया जाएगा। अधिकारियों ने गांवों में इन गलियों का चयन शुरू कर दिया है।
इन जिलों के गावों में बनाई जाएगी स्मार्ट गलियां
पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत हरियाणा के कैथल जिले में 13, हिसार में 12, नूंह में 12, पलवल में 10, करनाल में 9, भिवानी में 8, फतेहाबाद व जींद में 7-7 गांव एवं झज्जर में 5, फरीदाबाद, पानीपत और रोहतक में 4-4, सिरसा में 3 तथा चरखी दादरी, पंचकूला, सोनीपत और यमुनानगर में 2-2 गांवों, अंबाला, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में 1-1 गांव में स्मार्ट गलियां बनाई जाएगी।
