पौधे लगाकर व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर मनाया पर्यावरण दिवस
HR BREAKING NEWS. गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल ग्राम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। और साथ ही कोरोना महामारी के दौरान जान गवाने वाले दिवंगत आत्माओं को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अनिल भानखङ ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के दौरान भी हमें अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए ।
आज लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पर्यावरण दिवस मना रहे हैं जिससे जागरूकता तो आ सकती है लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा। जिससे की इस बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के हम ही जिम्मेदार हैं। हम अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं आज उसी के परिणाम हमारे सामने हैं। वही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहित आनंद ने कहा है कि जीवन की हर समस्या का समाधान प्राकृतिक के पास है। अगर हम पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को संजो कर रखेंगे तो आने वाला कल बेहतर होगा
कुलपति प्रो. टांकेश्वर कुमार व कुलसचिव डॉ. अविनाश वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि महामारी के दौरान भी विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक लगातार सक्रिय हैं । वह हर तरह से विद्यार्थियों व सामाजिक जीवन में नव संचार कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अनिल भानखड सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहित आनंद एवं सोशलग्राम फाऊंडेशन के संस्थापक अमित कुमार सहित स्वयंसेवक सतपाल,अभिजीत,श्रद्धा एवं अनिकेत ने भी पौधे लगा कर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया
