सडक़ सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले 969 वाहन चालकों के किए challans
HR BREAKING NEWS, HISAR यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अक्टूबर मास में बिना हेलमेट के ड्राईविंग करने वाले दो पहिया वाहनों के 188 challans किए गए। बिना सीट बेल्ट के 171, ओवरस्पीड के 13, गलत पार्किंग 167 तथा गलत ड्राईविंग करने वाले 406 वाहनों के चालान किए गए।
Nov 30, 2021, 15:08 IST
| 
HR BREAKING NEWS, HISAR यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अक्टूबर मास में बिना हेलमेट के ड्राईविंग करने वाले दो पहिया वाहनों के 188 challans किए गए। बिना सीट बेल्ट के 171, ओवरस्पीड के 13, गलत पार्किंग 167 तथा गलत ड्राईविंग करने वाले 406 वाहनों के चालान किए गए।
इसके अतिरिक्त red light disregard व drunk driving पर भी चालान किए गए। उन्होंने बताया कि सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत वाहन चालकों के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक चालक को वाहन चलाते समय मापदंडों की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए ताकि दिन-प्रतिदिन होने वाली सडक़ दुर्घटना पर अकुंश लगाया जा सके।
विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के load capacity of commercial vehicles in view निर्धारित की गई है। अधिक भार पाए जाने पर ओवर लोडिंग के चालान भी किए जा रहे हैं।