किशोरों के लिए 74 सेंटरों पर को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध, 1 मोबाइल नंबर पर 6 का होगा रजिस्ट्रेशन
करनाल। करनाल में आज 207 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। इनमें से 74 सेंटरों पर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में 40 टीमें दोनों डोज न लगाने वालों को जागरूक करने में जुटी हैं। वहीं 1200 पुलिस कर्मी, नगर निगम व नगर पालिकाओं की टीमें मास्क
Jan 3, 2022, 13:18 IST
| 
करनाल। करनाल में आज 207 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। इनमें से 74 सेंटरों पर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में 40 टीमें दोनों डोज न लगाने वालों को जागरूक करने में जुटी हैं। वहीं 1200 पुलिस कर्मी, नगर निगम व नगर पालिकाओं की टीमें मास्क न लगाने वालों का चालान काटने में लगाई गई हैं। जिला सचिवालय में बैरियर लगाकर जांच की जा रही है। जिनके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं मिला, उन्हें मौके पर ही टीका लगवाया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को स्कूल के विद्यार्थियाें की रिपोर्ट बनाकर दे दी है। इनमें 64070 बच्चे निजी व सरकारी स्कूलों के हैं।
15 प्लस किशोरों को इन सेंटरों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
- सिविल अस्पताल 2. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज 3. निर्मल कुटिया 4. सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-13 5. टैगोर स्कूल सेक्टर-6 6. यूपीएससी सिटी डिस्पेंसरी 7. सेवा श्री आश्रम वाल्मीकि बस्ती अर्जुन गेट 8. वीपी इंटरनेशनल स्कूल शिव कॉलोनी गली नंबर-6 9. यूपीएचसी रामनगर 10. यूपीएचसी इंदिरा कॉलोनी 11. पॉलीक्लिनिक सेक्टर-16 12. गली नंबर-12 शिव मंदिर 13. राम चरित मानस वसंत विहार 14. असंध सीएचसी, 15. पोपड़ा पीएचसी 16. जलमाना पीएचसी 17. एससी घरौंडा-2 18. गगसीना पीएचसी 19. एससी मूनक 20. एससी स्टौंडी 21. कुटेल पीएचसी 22. बरसत पीएचसी 23. एससी फरीदपुर-2 24. चौरा पीएचसी 25. सामुदायिक केंद्र निगदू 26. एसडीएच नीलोखेड़ी 27. एससी सीकरी 28. एससी संधीर 29. सग्गा पीएचसी 30. तरावड़ी सीएचसी 31. निसिंग सीएचसी 32. संभाली पीएचसी 33. एससी सिंगड़ा 34. बड़ौता पीएचसी 35. जुंडला पीएचसी 36. एससी बल्ला-1 37. एससी बल्ला-2 38. गुरुकुल मोर माजरा 39. एससी सालवन-1 40. एससी सालवन-2 41. एससी फफड़ाना 42. एससी दुपेड़ी 43. एससी कुलरन 44. पाढ़ा पीएचसी 45. इंद्री सीएचसी 46. एससी खेड़ा 47. एससी खानपूर 48. एससी पतेहड़ा 49. एससी टपराना 50. ब्याना पीएचसी 51. गांव रसलपुर 52. एससी कलसौरा 53. पीएचसी रंबा 54. एससी समौरा 55. एससी संगोहा 56. कुनकुनी पीएचसी 57. हिनौरी, 58. नंदी खालसा 59. चंद्राव 60. भादसौ पीएचसी 61. कुंजपुरा सीएचसी 62. मधुबन पीएचसी 63. नगला मेघा 64. ऊंचा समाना 65. मोहदिनपुर 66. काछवा पीएचसी 67. एससी कलामपुरा 68. एससी पुंडरक 69. एससी टीकरी 70. घीड़ पीएचसी 71. चोरपुरा 72. नगला रोड़ान। 73. उपलाना पीएचसी 74. एससी कुंजपुरा।