पानीपत में ट्रैन की चपेट में आने से हुई मौत, किसी काम की वजह से निकला था घर से
HR BREAKING NEWS यह मामला पानीपत शहर से सामने आ रहा है. यहां पर 12वीं पास छात्र की ट्रैन के नीची आने से मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम अनिल बताया जा रहा है. अनिल बीते दिन काम के सिलसले में गांव बरसत से घरौंडा जा रहा था. राहगिरों ने सुबह 6 बजे
Dec 8, 2021, 16:52 IST
| 
HR BREAKING NEWS
यह मामला पानीपत शहर से सामने आ रहा है. यहां पर 12वीं पास छात्र की ट्रैन के नीची आने से मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम अनिल बताया जा रहा है. अनिल बीते दिन काम के सिलसले में गांव बरसत से घरौंडा जा रहा था.
राहगिरों ने सुबह 6 बजे पुलिस को जानकारी दी कि कोतवाली के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश पड़ी है. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुँच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की जेब से उसका मोबाइल फ़ोन भी मिला। मृतक के घर वालों ने बताया की अनिल किसी काम के मामले में घरौंडा आया था पर वापस नही लोटा। जिसकी वह तालाश कर रहे थे. अनिल के घर वालों ने बताया की अनिल की ना तो कोई दुश्मनी थी और न ही वह किसी भी प्रकार का नशा करता था।