home page

सिरसा पहुंचे डिप्टी CM का किसान नेताओं पर तंज:दुष्यंत ने कहा- पहले चुनाव लड़ लें, आंदोलन बाद की बात

हरियाणा। हरियाणा के सिरसा में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन दोबारा शुरू होने के सवाल पर फिर से तंज कसा। उन्होंने कहा कि किसान पहले चुनाव लड़ लें, आंदोलन बाद की बात है। उनका आंदोलन किसान हित में नहीं, बल्कि चुनाव के लिए था। सिरसा क्लब में पहुंचे कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने
 | 
सिरसा पहुंचे डिप्टी CM का किसान नेताओं पर तंज:दुष्यंत ने कहा- पहले चुनाव लड़ लें, आंदोलन बाद की बात


हरियाणा। हरियाणा के सिरसा में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन दोबारा शुरू होने के सवाल पर फिर से तंज कसा। उन्होंने कहा कि किसान पहले चुनाव लड़ लें, आंदोलन बाद की बात है। उनका आंदोलन किसान हित में नहीं, बल्कि चुनाव के लिए था।

सिरसा क्लब में पहुंचे

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दुष्यंत चौटाला रविवार को डबवाली रोड स्थित सिरसा क्लब में पहुंचे। यहां उन्होंने क्लब में नव निर्मित द लाउंज भवन का उद्घाटन किया। कर्मचारियों के आवासीय भवन का भी उद्घाटन किया। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ लगते तीन राज्यों में दिलचस्प चुनाव होने वाले हैं। जरूरत पड़ी तो वे चुनाव प्रचार के लिए तीनों राज्यों में जा सकते हैं।

चुनाव लड़ना था मकसद

डिप्टी सीएम ने कहा किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मंशा साफ हो चुकी थी कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं। अब किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा की जगह संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि किसान आंदोलन राजनीति चमकाने के लिए था। चुनावी मैदान में उतरने से सह जगजाहिर हो गया है।

नौकरियों में आरक्षण ऐतिहासिक

उन्होंने प्रदेश में प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू होने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पोर्टल की शुरूआत की जा चुकी है। युवा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जब भी कोई भी वैकेंसी होगी, उनमें 30 हजार से कम तनख्वाह वाली नौकरी में हरियाणा के युवाओं की 75 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।