home page

उपायुक्त ने दिए निर्देश, कार्यों में तेजी लाएं पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, उपायुक्त प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने के लिए अधिकारीयों को कार्यो में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश
 | 
उपायुक्त ने दिए निर्देश, कार्यों में तेजी लाएं पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, उपायुक्त प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने के लिए अधिकारीयों को कार्यो में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश दिए है। उपायुक्त ने बताया कि योजना को शुरू करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के भ्रम की स्थिति एवं आपसी झगड़ों को समाप्त करना है।

इस योजना के पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक शहरों की तरह अपनी संपत्तियों का बैंकों के माध्यम से ऋण पा सकेंगें। इस योजना के शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए मार्ग भी खुल जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत जिले के संबंधित गांवों की सम्पति का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा चुका है। लोगों को उनकी संपत्ति के कार्ड वितरित करने की प्रक्रिया अभी जारी है। सभी संबंधित व्यक्तियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग और राजस्व विभाग को जिम्मेवारी सौंप दी गई है।

योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके सम्बन्ध में ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए है कि वे इस योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों को प्राथमिकता दे और जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त कहा कि जिलेे के 253 गांवों में स्वामित्व योजना के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को पूरा करने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम सचिवों की भी ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए राजस्व विभाग के द्वारा सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियां करने की प्रक्रिया जारी है।