पांच पदों के लिए District Bar Association में 17 दिसंबर को होंगे चुनाव

HR BREAKING NEWS, HISAR District Bar Association Hisar के चुनाव 17 दिसंबर को कराए जाएंगे। इस संबंध में चुनाव अधिकारी एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनाव कार्यक्रम को लेकर विस्तार से कार्ययोजना तैयार की गई।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट खोवाल ने बताया कि प्रधान, उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए होने वाले इस चुनाव में बार के 2231 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए एक व दो दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जबकि छह दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। कोई भी उम्मीदवार सात दिसंबर को अपना नामांकन वापस ले सकेगा। इसके उपरांत 17 दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान Bar Council of Punjab and Haryana द्वारा निर्धारित नियमों एवं कोविड-19 के लिए निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना की जाएगी। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजबीर सिंह पायल, एडवोकेट रतन सिंह पानू, एडवोकेट मीनू शर्मा, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार बेरवाल तथा एडवोकेट विक्रमजीत मित्तल सहित अन्य सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।