home page

Poultry Farm के चूजों की नीलामी करवाएगी सरकार

HR BREAKING NEWS, HISAR आदमपुर एरिया के काबरेल गांव में बने poultry farm के चूजों की नीलामी करवाई जाएगी। poultry farm को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है और 17 दिसंबर को फार्म के 95 हजार पक्षियों को खुली बोली से बेचा जाएगा। आसपास के ग्रामीणों द्वारा लगातार इस बारे में की जा
 | 
Poultry Farm के चूजों की नीलामी करवाएगी सरकार

HR BREAKING NEWS, HISAR आदमपुर एरिया के काबरेल गांव में बने poultry farm के चूजों की नीलामी करवाई जाएगी। poultry farm को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है और 17 दिसंबर को फार्म के 95 हजार पक्षियों को खुली बोली से बेचा जाएगा। आसपास के ग्रामीणों द्वारा लगातार इस बारे में की जा रही शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।

Environment Department के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेश पर SDM की निगरानी में यह बोली करवाई जाएगी। जिले में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब प्रदूषण फैलाने के कारण किसी poultry farm को सीज करके इस तरह की नीलामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिले के गांव काबरेल में डोभी रोड पर स्टार पोल्ट्री फार्म के तीन बड़े poultry farm बने हुए हैं। इन फार्म के आसपास की दर्जनों ढ़ाणियां और स्कूल बना हुआ है।

आसपास में रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार इन poultry farm से निकलने वाली गंध, मरे हुए मुर्गो को खुले में फेंकने के कारण उनका जीना दूभर हो गया है। फार्म के आसपास के एरिया में मक्खियों की तादात बढ़ गई है, इस कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। poultry farm की गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व जिला प्रशासन को भेजी थी।

कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने 28 सितंबर व 9 नवंबर को काबरेल चौक पर जाम लगाया था। लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए प्रशासन ने poultry farm संचालक को सफाई करने का नोटिस जारी किया था लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने poultry farm को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीण राकेश गोरछिया, शिव कुमार, जयवीर, सुभाष, अमरचंद, रोहतास, प्रह्लाद, भीम सिंह, बलवान, प्रदीप, ओमप्रकाश, विनोद और अनिल ने बताया कि poultry farm से निकलने वाली बदबू और आसपास फैली गंदगी के कारण उनको परेशानी हो रही है।

News Hub