Hisar News इंडिया ओपन प्रतियोगिता में Hisar से खेलेगें यशिका और सिद्धार्थ जाखड़

HR Breaking News नई दिल्ली में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के देखरेख में 11 से 16 जनवरी को आयोजित होने जा रही इंटरनेशनल बैंडमिंटन चैंपियनशिप इंडिया ओपन प्रतियोगिता में भारत की ओर से हरियाणा के Hisar निवासी यशिका जाखड़ और सिद्धार्थ जाखड़ ने भाग लिया है।
मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को मिलेगा इनाम, जानिए कैसे
बता दें कि प्रतियोगिता में यशिका जाखड़ और दीक्षा चौधरी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला थाईलैंड की बेनी इंसा राज और ममता करण इंसा राज के मध्य कल साई कालीन सत्र में खेला जाएगा।
10 भैंसों की डायरी खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का dairy loan दे रही सरकार
वही बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दोनों ही खिलाड़ी Hisar के विद्युत नगर स्थित बैंडमिंटन अकैडमी में कोच सुरेंद्र कुमार एवं वीरेंद्र कुमार के पास प्रशिक्षण ले रहे है। प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
जिनमें मुख्य तौर पर मलेशिया यूक्रेन रसिया इंडोनेशिया सिंगापुर डेनमार्कआयरलैंड यूएसए नॉर्वे थाईलैंड सिंगापुर वे कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल है। बता दें कि दोनों कोच सुरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तथा दोनों इंडिया टीम के साथ भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रशिक्षण के लिए जाते रहे हैं और खुद भी दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।