home page

करनाल के अकाउंटेंट से पानीपत में लूट, हैल्मेट उतार पहले सिर में किया वार डराया फिर की लूट

HR BREAKING NEWS. पानीपत स्थित कंपनी से बाइक पर सवार होकर करनाल अपने घर लौट रहे अकाउंटेंट को शेरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। एक बदमाश गन तानकर बोला- जो कुछ है निकाल दे। तभी दूसरे बदमाश ने अकाउंटेंट का हेलमेट छीनकर उसी के सिर पर कई वार करके डराया।
 | 
करनाल के अकाउंटेंट से पानीपत में लूट, हैल्मेट उतार पहले सिर में किया वार डराया फिर की लूट

HR BREAKING NEWS. पानीपत स्थित कंपनी से बाइक पर सवार होकर करनाल अपने घर लौट रहे अकाउंटेंट को शेरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। एक बदमाश गन तानकर बोला- जो कुछ है निकाल दे। तभी दूसरे बदमाश ने अकाउंटेंट का हेलमेट छीनकर उसी के सिर पर कई वार करके डराया। बदमाशों ने बैग छीन लिया। जेब से 5 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। नकदी, मोबाइल और बैग के साथ बदमाश अकाउंटेंट की बाइक की चाबी और हेलमेट भी ले गए। किसी तरह अकाउंटेंट घर पहुंचा और 112 पर कॉल की। इसके बाद मतलौडा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

करनाल जिले के गांव गोली निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह पानीपत के तहसील कैंप स्थित सिटी इंफोटेक डिवाइस में अकाउंटेंट हैं। वह ड्यूटी खत्म होने के बाद शुक्रवार करीब 9 बजे कंपनी से निकले। जब वह शेरा गांव के पास स्थित आर्यन ग्लोबल स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करके उनकी बाइक रोक ली।

बाइक से दो बदमाश उतरे और एक ने गन तानकर बाइक की चाबी निकाल ली। बदमाश बोला कि जो कुछ है निकाल दे। इसी बीच दूसरे बदमाश ने हेलमेट छीनकर सिर पर कई वार कर दिए और बैग छीन लिया। दूसरे बदमाश ने जेब से 5 हजार रुपए और मोबाइल निकाल लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश शेरा गांव की तरफ भाग गए।

राहगीर की बाइक की चाबी से की अपनी बाइक स्टार्ट

जितेंद्र ने बताया कि बदमाश उनकी बाइक की चाबी भी ले गए थे। काफी देर इंतजार करने के बाद एक बाइक सवार वहां पहुंचा। उन्होंने वारदात बताकर बाइक चालक से चाबी मांगी। शुक्र रहा कि दूसरी चाबी से बाइक स्टार्ट हो गई। इसके बाद वह मतलौडा थाने की बहौली पुलिस चौकी पहुंचे। वहां, पुलिस ने अपना क्षेत्र न होने की बात कही। घर पहुंचकर उन्होंने 112 पर कॉल की। जिसके बाद पानीपत पुलिस ने सहायता की और केस दर्ज किया।

10 साल में पहली बार हुई वारदात

जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह पानीपत में बीते 10 साल से नौकरी कर रहे हैं और रोजाना पानीपत से करनाल अप-डाउन करते हैं। 10 साल में यह पहला मामला है कि उनके साथ लूटपाट हुई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण वह बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं देख पाए।