हरियाणा में KMP एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत व एक घायल

HR BREAKING NEWS, HISAR बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे (KMP Expressway Highway) पर यह हादसा हुआ है. इस कार में 11 लोग सवार थे अर्टिगा कार में सवार लोग गुड़गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप:13 सदस्यीय भारतीय टीम में 10 मुक्केबाज हरियाणा के शामिल
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है. मौके पर पहुंचे जाच पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. हादसे के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जीजेयू ने 2005 बैच के बाद वाले सभी विद्यार्थियों को दिया परीक्षा देने के लिए मर्सी चांस