तकनीकी ख़ामियों के चलते रद्द करनी पड़ी मेरिट लिस्ट, ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल नहीं कर रहे ठीक से काम

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। हरियाणा सरकार का ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। इसके चलते दो बार मेरिट लिस्ट की तारीख को आगे खिसकानी पड़ी, और तीसरी बार पोर्टल में गड़बड़ी के कारण लिस्ट रद्द करनी पड़ी। इस वजह से एडमिशन लेने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि, आज सोमवार को नई मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी।
12 सितंबर को उच्च शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन का शेड्यूल वेबसाइट से हटा दिया था और अब पहली कटऑफ लिस्ट को भी हटा दिया गया है। डीएचई ने वेबसाइट पर एक मैसेज जारी किया था जिसमे देर रात 10 बजे तक सूची रि-अपलोड करने का संदेश दिया था। मैसेज जारी होने के बाद भी देर रात तक सूचि अपलोड नहीं की गई, संभावना है कि आज सोमवार को लिस्ट जारी कर दी जाए।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को नए सिरे से पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जा सकती है। कटऑफ लिस्ट में हुई गड़बड़ी के कारण कट ऑफ को रविवार को पोर्टल से हटा लिया गया था और रात 10 बजे तक जारी करने का वेबसाइट पर मैसेज डाला गया था। वहीं दूसरी और विभाग ने, फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर फीस जमा करने की तारिख को विभाग ने बढ़ा दिया है, यह तारिख 18 सितम्बर कर दी गई है। फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद हाई और लो कटऑफ वाली स्थिति साफ हो जाएगी।
15 हज़ार सीटों के लिए 40 हज़ार आवेदन
हिसार में 15 हज़ार सीटों के लिए 40 हज़ार लोगों ने आवेदन किया है। शेड्यूल के मुताबिक, विभाग ने 11 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी। बीकॉम, बीबीए सहित सभी वोकेशनल कोर्स की हाई और लो कोर्सेज की कटऑफ लिस्ट अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी, लेकिन बीए की कटऑफ लिस्ट अभी भी जारी नहीं की गई। पहली कटऑफ लिस्ट के तहत, फीस जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर थी।
इसके चलते बच्चों को परेशानी का सामना करना पद रहा है। फीस जमा करने का समय नजदीक आ रहा है। अब तो फी जमा करने की तारिख 15 सितम्बर से बढ़ाकर 18 सितम्बर कर दी है।