महाप्रबंधक व Roadways कर्मचारी तालमेल कमेटी में हुई बातचीत, घेराव स्थगित …

HR BREAKING NEWS, HISAR Haryana Roadways Employee तालमेल कमेटी ने हिसार डिपो महाप्रबंधक से हुई बातचीत के बाद एक दिसम्बर को किये जाने वाले घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक से हुई बातचीत को सकारात्मक व सौहार्दपूर्ण बताते हुए उनसे मांग की है कि सहमत हुई मांगों को अमलीजामा पहनाने में देरी न की जाए।
रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी में शामिल हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित Roadways Employees Union, All Haryana Roadways Workers Union एवं इंटक से संबंधित Haryana Roadways Workers Union को महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया। डिपो प्रधान राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा एवं अनूप सातरोड ने बताया कि बातचीत सौहार्दपूर्ण व सकारात्मक रही। तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक को आश्वासन दिया है कि विभाग हित में नियमानुसार व सही कार्य में तालमेल कमेटी रोडवेज प्रशासन का पूरा साथ देगी लेकिन कर्मचारियों से भेदभाव व ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने बताया कि बातचीत में रोडवेज प्रशासन ने तालमेल कमेटी द्वारा रखी सभी मांगों को जायज बताया और तत्काल प्रभाव से 51 चालकों व 31 परिचालकों के मार्ग पर जाने के आदेश जारी कर दिए। ये सभी जूनियर मोस्ट थे और ये अपनी मूल ड्यूटी मार्ग पर न जाकर दाएं बाएं बैठे हुए थे। इसके साथ ही अन्य समस्याओं व मांगों के समाधान के लिए महाप्रबंधक ने एक सप्ताह का समय मांगा है।
राजबीर दुहन, अनूप सातरोड व सूरजमल पाबड़ा ने बताया कि रोडवेज महाप्रंबधक के साथ हुई सकारात्मक बातचीत के बाद तालमेल कमेटी ने एक दिसम्बर को किया जाने वाला महाप्रबंधक का घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि जिस तरह महाप्रबंधक ने बातचीत करके मांगों व समस्याओं पर सहमति जताई है, उन्हें अमलीजामा भी तत्काल प्रभाव से पहनाएं ताकि विभागीय प्रशासन व यूनियन में किसी तरह की खटास पैदा न हो।
तालमेल कमेटी नेताओं ने कहा कि विभाग हित में व डिपो की आय बढ़ाने में तालमेल कमेटी रोडवेज प्रशासन का पूरा सहयोग करने को तैयार है लेकिन इसके लिए कर्मचारी वर्ग से किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए, नियमानुसार सभी से काम लिया जाना चाहिए और महाप्रबंधक स्तर की कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान उनके स्तर पर समय-समय पर होता रहना चाहिए।
महाप्रबंधक से मिलने वाले तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रभारी राजपाल नैन, डिपो प्रधान राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा, अनूप सातरोड़, अरूण शर्मा, भागीरथ शर्मा, सुरेन्द्र कुंडू, बलवान ठाकुर, आजाद सिवाच, विकास कुंडू, दयानंद सरसाना, सुरेश व प्रदीप डाबड़ा सहित अन्य भी शामिल थे।